Gujarat Election 2017 : जेटली ने अहमदाबाद में किया मतदान, बोले : विकास यात्रा को जारी रखें

अहमदाबाद: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार की सुबह अहमदाबाद के वेजालपुर में मतदान किया. वोट देने के लिए वह कतार में खड़े हुए और जब उनकी बारी आयी, तो अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और गुजरात से राज्यसभा सांसद अरुण जेटली ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 11:58 AM

अहमदाबाद: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार की सुबह अहमदाबाद के वेजालपुर में मतदान किया. वोट देने के लिए वह कतार में खड़े हुए और जब उनकी बारी आयी, तो अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और गुजरात से राज्यसभा सांसद अरुण जेटली ने गुजरात की जनता से अपील की कि वे भारी संख्या में घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.

अरुणजेटली ने गुजरात की जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि विकास यात्रा को कायम रखें. जेटली ने अहमदाबाद के वेजलपुर में पोलिंग बूथ संख्या 961 पर अपना वोट डाला. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने वोटिंग की.

Next Article

Exit mobile version