भाई ने मां और चाचा के साथ मिलकर बहन को नहर में फेंका

जींद: जमीन हडपने के लिए एक सगे भाई ने अपनी सौतेली मां और चाचा के साथ साजिश रचकर अपनी बहन को हांसी-बुटाना नहर में जिंदा फेंक दिया। घटना गांव निम्नाबाद की है. लडकी लवप्रीत 15 अप्रैल को अचानक घर से लापता हो गई थी उसके बाद लडकी के मामा ने हत्या करने की आशंका जताई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 9:25 AM

जींद: जमीन हडपने के लिए एक सगे भाई ने अपनी सौतेली मां और चाचा के साथ साजिश रचकर अपनी बहन को हांसी-बुटाना नहर में जिंदा फेंक दिया। घटना गांव निम्नाबाद की है. लडकी लवप्रीत 15 अप्रैल को अचानक घर से लापता हो गई थी उसके बाद लडकी के मामा ने हत्या करने की आशंका जताई थी.

पुलिस ने इस मामले में लडकी की हत्या करने के आरोपी भाई और चाचा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सौतेली मां अभी फरार है. आरोपियों ने पूछताछ में लडकी के भाई मालक सिंह और चाचा जरनैल सिंह ने लवप्रीत का अपहरण कर नहर में फेंकने की बात कबूल की है. गांव निम्नाबाद निवासी 17 वर्षीय लवप्रीत कौर 15 अप्रैल को लापता हो गई थी.
लडकी के लापता होने पर पंजाब पातडा के गांव सेलवाला निवासी मामा काला सिंह ने सफीदों पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि लवप्रीत कौर को उसकी सौतेली मां वीर कौर, भाई मालक सिंह, चाचा जरनैल सिंह से अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया है.

Next Article

Exit mobile version