मोदी ने कहा,10-जनपथ के करीबी नेता कालेधन के लेन-देन में शामिल

नयी दिल्ली:भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने थ्रीडी सभा के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 10-जनपथ के करीबी नेता कालेधन के लेन-देन में शामिल हैं. मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा पिछले दिनों दिल्ली के जिस बड़े मीट कारोबारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 9:56 AM

नयी दिल्ली:भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने थ्रीडी सभा के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 10-जनपथ के करीबी नेता कालेधन के लेन-देन में शामिल हैं.

मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा पिछले दिनों दिल्ली के जिस बड़े मीट कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी उससे 10-जनपथ के एक करीबी का अच्छा रिश्ता है. मोदी ने 300 घंटे की बातचीत के टेप होने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि इस बातचीत में उस करीबी नेता और मीट कारोबारी के बीच कई बार कालेधन की चर्चा हो रही है. मोदी ने यह बातचीत देश के सामने लाने की मांग की है.

इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस तरह के आरोप राहुल गांधी इन दिनों लगा रहे हैं वो गलत है. मोदी ने इसके लिए गुजरात हाईकोर्ट के ताजा फैसले का हवाला दिया. मोदी ने कहा कि हाईकोर्ट का फैसला है कि गुजरात में नियम सब के लिए बराबर है. गौरतलब है कि राहुल इन दिनों मोदी पर अडाणी को 1 रुपये मीटर जमीन देने का आरोप लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version