कुछ तो गड़बड़ है! 2019 के पहले शिवसेना कर देगी भाजपा को ”बाय बाय”
मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना का गठबंधन फिर संकट में पड़ता नजर आ रहा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे जल्द भाजपा से अलग होने का ऐलान किया है. आदित्य ने 2019 का आमचुनाव अकेले लड़ने का संकेत दिया है. इस बयान पर शिवसेना नेता […]
मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना का गठबंधन फिर संकट में पड़ता नजर आ रहा है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे जल्द भाजपा से अलग होने का ऐलान किया है. आदित्य ने 2019 का आमचुनाव अकेले लड़ने का संकेत दिया है. इस बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जो बातें आदित्य ठाकरे ने कही हैं ये बातें पार्टी के सामने पहले भी उद्धव ठाकरे ने रखी थी. यह पूरी पार्टी मानती है. इसमें कोई शक नहीं है कि इन दोनों (भाजपा और शिवसेना) के बीच रिश्ते ठीक नहीं है. हम राज्य सरकार में उनके साथ हैं पर सरकार हमारी नहीं है.
महाराष्ट्र में सियासी उठापठक के बीच शिवसेना की तरफ से इस तरह की प्रतिक्रिया से यह बात साफ कि दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आदित्य के अनुसार एक साल के भीतर भाजपा सरकार को शिवसेना बाय बाय कह सकती है. गौर हो कि नोटबंदी के बाद से ही शिवसेना कई मुद्दों पर भाजपा और केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रही है.