शीतकालीन सत्र: पहली बार सांसद बनकर आये अमित शाह, ट्रैक्टर से संसद पहुंचे दुष्यंत चौटाला

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को उम्मीद व्यक्त की कि संसद का शीतकालीन सत्र सार्थक होगा, जहां दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले सरकार के महत्वपूर्ण कामकाज पर संसद में अच्छी एवं सकारात्मक चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि सदस्यों के नवोन्मेषी सुझाव से संसद का उपयोग देश की समस्याओं के समाधान में हो सकेगा. आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2017 2:34 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को उम्मीद व्यक्त की कि संसद का शीतकालीन सत्र सार्थक होगा, जहां दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले सरकार के महत्वपूर्ण कामकाज पर संसद में अच्छी एवं सकारात्मक चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि सदस्यों के नवोन्मेषी सुझाव से संसद का उपयोग देश की समस्याओं के समाधान में हो सकेगा. आज संसद भवन परिसर में दो चीजें देखने को मिली जिसने लोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया.

पहली घटना का जिक्र करें तो भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद पहली बार सदन में पहुंचे जिनका वहां स्वागत किया गया. उनके चेहरे पर मुस्कान थी और उनके साथ संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार थे. संसद परिसर की दूसरी घटना की बात करें तो आज INLD लोक सभा सांसद दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर से संसद पहुंचे.

क्या कहा पीएम मोदी ने

प्रधानमंत्री ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि संसद का हमारा शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. मुझे विश्वास है कि 2017 में प्रारंभ हो रहा यह शीतकालीन सत्र, जो 2018 तक चलेगा, उसमें सरकार के कई महत्वपूर्ण कामकाज सदन में आयेंगे जो दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले हैं. इसमें अच्छी बहस हो, सकारात्मक बहस हो, नवोन्मेषी सुझावों के साथ बहस हो, तो संसद के समय का उपयोग देश की समस्याओं के निवारण के लिए अधिक कारगर ढंग से हो सकेगा. मोदी ने कहा कि आमतौर पर दिवाली के साथ-साथ ठंड का मौसम भी प्रारंभ हो जाता है. लेकिन ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन इसका प्रभाव है कि अभी भी ठंड उतनी मात्रा में अनुभव नहीं हो रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कल भी हमारी सर्वदलीय बैठक हुई, उसमें भी स्वर यही है कि देश को आगे बढाने की दिशा में इस सदन के सत्र का उपयोग सकारात्मक रुप से हो। मैं भी आशा करता हूं, कि सकारात्मक रुप से सदन का सत्र चलेगा, देश लाभान्वित होगा, लोकतंत्र मजबूत होगा, सामान्य मानव की आशा, आकांक्षाओं को परिपूर्ण करने में एक नया विश्वास पैदा होगा.

ये भी जानें

उल्लेखनीय है कि सत्र के दौरान 25 लंबित विधेयक और 14 नये विधेयक पेश किये जाने की उम्मीद है जिसमें तीन तलाक से संबंधित एक विधेयक भी शामिल हैं. संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ जो 5 जनवरी तक चलेगा. विपक्ष मोदी सरकार को घेरने का प्लान बना चुकी है.

Next Article

Exit mobile version