मोदी ने राहुल के भाषण को कॉमेडी बताया
झांसी : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से झूठे भाषण पढ़वाये जा रहे हैं. सोनिया के सलाहकारों से राहुल गांधी की नहीं बनती है और इसलिए उनसे गलत बयान पढ़वाये जाते हैं. राहुल के भाषण पर शर्म […]
झांसी : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से झूठे भाषण पढ़वाये जा रहे हैं. सोनिया के सलाहकारों से राहुल गांधी की नहीं बनती है और इसलिए उनसे गलत बयान पढ़वाये जाते हैं. राहुल के भाषण पर शर्म आती है औरहंसी भी.
मोदी ने राहुल गांधी के भाषण को कॉमेडी बताया और कहा कि अब कपिल शर्मा कीटीवी शोकॉमेडी नाइट की जगह राहुल का कॉमेडी भाषण सुना जाएगा. कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश के किसी भी हिस्सों में 10 से अधिक सीटें संप्रग को नहीं मिलने वाली है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पीएम और सारे मंत्री चुनाव से भाग गये हैं.
गौरतलब हो कि नरेंद्र मोदी आज झांसी में भाजपा प्रत्याशी उमा भारती के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. रैली में मोदी ने लोगों से उमा के पक्ष में वोट करने के लिए आग्रह की. उन्होंने कहा कि अब देश के अच्छे दिन आने वाले हैं, इस लिए आपलोग अधिक से अधिक संख्या में घर से निकलें और अपना मतदान करें.