15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा में पहली बार आये अमित शाह, पीएम मोदी ने किया अभिवादन, अंग्रिम पंक्ति में बैठे

नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शुक्रवार को भाजपा के अमित शाह ने राज्यसभा में आकर अपनी संसदीय यात्रा की शुरुआत की. उन्हें सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति में कोने की वह सीट आवंटित की गयी है जो प्रधानमंत्री की नियत सीट के सबसे नजदीक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार […]

नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शुक्रवार को भाजपा के अमित शाह ने राज्यसभा में आकर अपनी संसदीय यात्रा की शुरुआत की. उन्हें सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति में कोने की वह सीट आवंटित की गयी है जो प्रधानमंत्री की नियत सीट के सबसे नजदीक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को कुछ समय के लिए सदन में आकर बैठे. उन्होंने अपनी सीट पर बैठते ही मुस्कुराते हुए शाह का अभिवादन किया. शाह ने भी हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया. शाह इससे पहले जब सदन में आये तो सत्ता पक्ष के कई सदस्यों एवं कुछ मंत्रियों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया. कुछ सदस्यों ने मेजें थपथपाई, जबकि अन्य ने मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन किया. इसके बाद वह सीधे अपनी नियत सीट पर गये. उनके साथ उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान और सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत बैठे थे.

सदन में सत्ता पक्ष की अंग्रिम पंक्ति की पहली दो सीटों पर क्रमश: सदन के नेता एवं प्रधानमंत्री बैठते हैं. इसके बगल की अग्रिम पंक्ति में चार सीटें हैं जिनमें सरकार के वरिष्ठ मंत्री बैठते हैं. इन्हीं चारों सीटों में से पहली सीट पर शाह बैठे थे. शाह सदन में बैठने के दौरान काफी समय तक किसी कागजात पर कुछ लिखते दिखाई दिये. भाजपा अध्यक्ष का नाम राज्यसभा के रिकाॅर्ड में अमित अनिल चंद्र शाह के रूप में दर्ज है. वह गत 19 अगस्त को राज्यसभा के सदस्य बने थे और उच्च सदन में वह गुजरात का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें