जयराम तीसरे मोर्चे को बाहर से समर्थन के पक्ष में नहीं

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज यहां कहा कि वह उनकी पार्टी द्वारा तीसरे मोर्चे को समर्थन देने के पक्ष में नहीं हैं और इसकी बजाय चाहते हैं कि पार्टी सरकार का हिस्सा बने. यह पूछे जाने पर कि संप्रग और राजग, दोनों को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 5:46 PM

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज यहां कहा कि वह उनकी पार्टी द्वारा तीसरे मोर्चे को समर्थन देने के पक्ष में नहीं हैं और इसकी बजाय चाहते हैं कि पार्टी सरकार का हिस्सा बने.

यह पूछे जाने पर कि संप्रग और राजग, दोनों को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में कांग्रेस क्या तीसरे मोर्च का समर्थन करेगी, रमेश ने इस सवाल को काल्पनिक कहकर खारिज कर दिया. लेकिन बाद में उन्होंने कहा, ‘‘मुङो लगता है कि पार्टी की नीति हमेशा यही रहेगी कि हम किसी ऐसे राजनीतिक गठबंधन को समर्थन देंगे जो धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता जतायेगा जिसका मतलब होगा कि पार्टियों का भाजपा से कोई संबंध नहीं होगा.’’

उन्होंने साक्षात्कार में कहा, ‘‘वैसा ही जैसा कि हमने 1996 में किया था (संयुक्त मोर्चा सरकार को बाहर से समर्थन देना). लेकिन मैं अभी नहीं कह सकता..यह संबद्ध नंबरों पर निर्भर करेगा.’’ रमेश ने कहा, ‘‘आदर्श स्थिति है कि बाहर से कोई समर्थन नहीं दिया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यदि आप सरकार को समर्थन दे रहे हैं तो आपको उसे भीतर से समर्थन देना चाहिए. यह मेरे व्यक्तिगत विचार हैं..राजनीतिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए किसी भी गठबंधन के सभी भागीदार शासन में होने चाहिए.’’

Next Article

Exit mobile version