साध्वी सहित दो लोगों की हत्या

कोटा: कोटा जिले के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक आश्रम पर धावा बोलकर एक साध्वी सहित दो लोगों की हत्या कर दी.पुलिस के अनुसार इस हमले में साध्वी मैना (28) एवं सेवादार बंटी (18) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि साध्वी उमा देवी सहित पांच अन्य महिलायें गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 5:59 PM

कोटा: कोटा जिले के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक आश्रम पर धावा बोलकर एक साध्वी सहित दो लोगों की हत्या कर दी.पुलिस के अनुसार इस हमले में साध्वी मैना (28) एवं सेवादार बंटी (18) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि साध्वी उमा देवी सहित पांच अन्य महिलायें गंभीर हो गयीं. हमलावर मौके से 11 लाख रुपये की नकदी एवं जेवरात लूटकर फरार हो गये.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कुन्हाडी थाना क्षेत्र के गिरधरपुरा रोड पर साधनाश्रम धाम में सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन की तैयारियां चल रही थी. परिसर में एक पुरुष सेवादार के अलावा दो साध्वी एवं पांच महिलायें मौजूद थी.

उन्होंने बताया कि मध्य रात एक से तीन बजे के बीच आश्रम परिसर में आठ से नौ की संख्या में कच्छा धारी बदमाश घुस आये और लाठियों से हमला बोल दिया.घटना की जानकारी मिलते ही आईजी गोविंद गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत व मनीष अग्रवाल सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. शहर से गुजरने वाले सभी रास्तों पर सघन नाकाबंदी करवाई गयी. पुलिस ने आज सुबह मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिये.

Next Article

Exit mobile version