जब वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ पर पुलिसकर्मी ने तानी बंदूक, जानें फिर क्या हुआ

छिंदवाडा: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ पर शुक्रवार दोपहर को एक पुलिसकर्मी ने बंदूक तान दी. यह जवान उनकी सुरक्षा में लगा था. नाथ के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरक्षक को काबू में कर बंदूक को उससे अलग किया और किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाल दिया. आरक्षक को निलंबित कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 7:38 AM

छिंदवाडा: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ पर शुक्रवार दोपहर को एक पुलिसकर्मी ने बंदूक तान दी. यह जवान उनकी सुरक्षा में लगा था. नाथ के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरक्षक को काबू में कर बंदूक को उससे अलग किया और किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाल दिया. आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया कि यह घटना यहां इमलीखेडा हवाई पट्टी पर तब हुई जब नाथ हवाई जहाज से नई दिल्ली के लिये रवाना होने वाले थे. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने आरक्षक रत्नेश पंवार को तुरंत निलंबित कर दिया है और नगर पुलिस अधीक्षक को इस मामले में जांच का जिम्मेदारी सौंपी है.

उन्होंने कहा कि जैसे ही आरक्षक पंवार ने नाथ पर अपनी सर्विस बंदूक तानी तुरंत ही पूर्व केंद्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे काबू में कर उससे बंदूक छुडवा ली. इसके तुरंत बाद नाथ अपने लोकसभा क्षेत्र के 4 दिवसीय दौरे के बाद हवाई जहाज से सकुशल नई दिल्ली के लिये रवाना हो गये.

आरक्षक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version