मोदी बोले, जब महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार नहीं दिखा तो मोदी लहर कैसे दिखेगी पीएम को

श्रीरामपुर, प. बंगाल: कोई मोदी लहर नहीं होने के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जब मनमोहन को 10 साल के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार नहीं दिखाई दिया तो वह मोदी लहर कैसे देख पाएंगे. मोदी ने हुगली जिले के श्रीरामपुर में चुनावी सभा में कहा, ‘‘मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 11:18 PM

श्रीरामपुर, प. बंगाल: कोई मोदी लहर नहीं होने के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जब मनमोहन को 10 साल के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार नहीं दिखाई दिया तो वह मोदी लहर कैसे देख पाएंगे.

मोदी ने हुगली जिले के श्रीरामपुर में चुनावी सभा में कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से एक सवाल पूछना चाहता हूं. दस साल में उन्हें महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार नजर नहीं आया तो ये लहर कहां से नजर आएगी.’’ प्रधानमंत्री ने 24 अप्रैल को असम के दिसपुर में एक रैली में कहा था कि उन्हें कोई मोदी लहर नहीं दिखाई दे रही और यह मीडिया ने बनाई है.

मोदी ने परोक्ष रुप से सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘आपको खुद से कुछ दिखाई नहीं देता. आप मां और बेटी की आंखों के जरिये देखते हो. तो आपको मोदी लहर कैसे दिखाई देगी.’’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जब चुनाव आते हैं तो वे गरीबों के बारे में बात करना शुरु कर देते हैं. राहुल गरीबों के यहां जाते हैं. यह उनके लिए पर्यटन है.’’ मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘वह यह नहीं जानते कि वास्तव में गरीबी क्या होती है. वह गरीबों के साथ तस्वीरें खिंचाने के लिए मीडिया को ले जाते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल भैया, आपके लिए गरीब सिर्फ वोट पाने का हथियार हैं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘आपके लिए भारत मात्र भूमि है, हमारे लिए मातृभूमि है. आपको क्या पता गरीबी क्या होती है. मैं जानता हूं. मैं गरीबी में पैदा हुआ और पला-बढा हूं. मैंने ट्रेन के डिब्बों में चाय बेची है.’’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आज कहा कि वह तीसरे मोर्चे को समर्थन देने के लिए तैयार है तो वे चुनाव क्यों लड रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार दिल्ली की सत्ता में बैठी पार्टी जीतने के लिए चुनाव नहीं लड रही.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘वे मोदी से इतने डरे हुए क्यों हैं.’’

Next Article

Exit mobile version