ओडिशा : अस्पताल ने भर्ती लेने से किया इनकार, आदिवासी महिला ने नाली में बच्चे को दिया जन्म

भुवनेश्वर :स्वास्थ्य सेवा को लेकर हर रोज बदहाली का नया मामले सामने आ रहा है. आज भुवनेश्वर में चिकित्सकों की लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया जिसने इंसानियत की रूह कंपा दी. घटना ओडिशा के कोरापुट जिले के एक सरकारी अस्पताल की है. ओडिसा के कोरापुट जिले में एक गर्भवती महिला को अस्पताल में सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 5:44 PM

भुवनेश्वर :स्वास्थ्य सेवा को लेकर हर रोज बदहाली का नया मामले सामने आ रहा है. आज भुवनेश्वर में चिकित्सकों की लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया जिसने इंसानियत की रूह कंपा दी. घटना ओडिशा के कोरापुट जिले के एक सरकारी अस्पताल की है. ओडिसा के कोरापुट जिले में एक गर्भवती महिला को अस्पताल में सिर्फ इसलिए एडमिट नहीं किया गया क्योंकि उसके पास दस्तावेज नहीं थे. बताया जा रहा है कि प्रसव पीड़ा झेल रही महिला को मजबूर होकर नाली में बच्चे को जन्म देना पड़ा.

बताया जा रहा है कि अस्पताल में दस्तावेजों के आभाव में महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. उसके बाद उसे नाली में बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा. अस्पताल प्रशासन की बेरहमी और अमानवीयता की चौतरफा आलोचना हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब मीडिया में यह खबर आयी तो अस्पताल प्रशासन ने बच्चे और मां को अस्पताल में भर्ती कर लिया. अधीक्षक सीताराम महापात्रा ने बताया कि नवजात को विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई में भर्ती किया गया है, जबकि मां को जनरल वार्ड में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि जच्चा-बच्चा की हालत स्थिर है.

Next Article

Exit mobile version