13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में सीपीएम के पोस्टर पर तानाशाह किम, भाजपा ने कसा तंज- हमारे दफ्तर पर मिसाइल ना छोड़ दें?

नयी दिल्ली : केरल में पिछले कुछ वक्त से संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाएं लगातार देखने को मिलीं हैं. इस मामले को लेकर भाजपा ने सीपीएम पर तंज कसा है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में सीपीएम के पोस्टर में नॉर्थ […]

नयी दिल्ली : केरल में पिछले कुछ वक्त से संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाएं लगातार देखने को मिलीं हैं. इस मामले को लेकर भाजपा ने सीपीएम पर तंज कसा है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में सीपीएम के पोस्टर में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तस्वीर नजर आ रही है.

अपने ट्वीट में संबित ने लिखा कि केरल में किम जोंग उन को सीपीएम के पोस्टरों में जगह दी गयी है. इसमें कोई शक नहीं है कि उन्होंने केरल को अपने विरोधियों को मारने की सलाह दी है. उम्मीद है कि अब वे संघ और भाजपा के दफ्तरों पर मिसाइल ना दाग दें…

गौर हो कि पिछले कुछ दिनों में केरल में भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर हमले की खबरें चर्चा में रहीं हैं. इनके खिलाफ भाजपा वहां जन रक्षा यात्रा भी निकाली थी. यदि आपको याद हो तो यात्रा की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने की थी. 3 अक्टूबर को शुरू की गयी यह यात्रा 15 दिनों तक चली थी. इस यात्रा में भाजपा अध्यक्ष शाह के अलावा पार्टी के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया था. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आदि बड़े चेहरे शामिल थे.

पिछले दिनों भाजपा ने कहा था कि राज्य में वर्ष 2001 के बाद से 120 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है जिनमें से 84 लोग केवल कन्नूर में मारे गये हैं. पिछले साल सीपीएम के सत्ता में आने के बाद से कन्नूर में 14 लोग मारे जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें