नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद राहुल गांधी ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को रात्रिभोज दिया. कांग्रेस सांसदों के साथ कई वरिष्ठ विपक्षी नेताओं ने रात्रिभोज में शिरकत की. इसे उन्हें गांधी के करीब लाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
इस रात्रि भोज का आयोजन ऐसे समय में किया गया जब विपक्ष संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी है. विपक्ष गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद अपनी रणनीति को अंतिम रुप देगा. राहुल ने शनिवार को एक औपचारिक समारोह के दौरान अपनी मां सोनिया गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष का पद ग्रहण किया, जो इस पद पर 19 वर्षों तक रहीं.