मुंबई में खैरानी रोड पर भीषण आग, 12 मरे
मुंबई के साकी नाका-कुर्ला क्षेत्र में आज तड़के एक दुकान में आग लगने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी. बृहन्मुंबई नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह करीब चार बज कर 25 मिनट पर खैरानी मार्ग पर मकरिया कम्पाउंड स्थित एक दुकान में आग […]
मुंबई के साकी नाका-कुर्ला क्षेत्र में आज तड़के एक दुकान में आग लगने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी.
बृहन्मुंबई नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह करीब चार बज कर 25 मिनट पर खैरानी मार्ग पर मकरिया कम्पाउंड स्थित एक दुकान में आग लग गयी, जिससे ढांचा ढह गया.
उन्होंने बताया कि इससे वहां अंदर काम कर रहे लोग फंस गये. अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और 12 पीड़ितों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है.