गुजरातऔर हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है.
गुजरात में जहां भाजपा100 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 72 सीटों पर. बात करें हिमाचल प्रदेश की, तो वहां भाजपा 44 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 20 सीटों पर.
PM Modi flashes victory sign as BJP takes unassailable lead in #GujaratVerdict, #HimachalPradeshElections
Read @ANI story | https://t.co/Xduu9Dr1mK pic.twitter.com/c4Ey7YDoWQ
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2017
इन रुझानों से पीएम मोदी भी उत्साहित नजर आये. संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंचते ही पत्रकारों को विक्ट्री साइन दिखाया. इस दौरान वह मुस्कुराते हुए नजर आये.