भाजपा की जीत पर बोले गिरिराज- हम फर्स्ट डिवीजन में पास हुए

लखनऊ: गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुजरात में भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, राहुल गांधी की ताजपोशी के बाद यह पहली हार है. हमने जीत हासिल की है. उन्होंने जीत के लिए जो ढोंग किया उसका कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 12:59 PM


लखनऊ:
गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुजरात में भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, राहुल गांधी की ताजपोशी के बाद यह पहली हार है. हमने जीत हासिल की है. उन्होंने जीत के लिए जो ढोंग किया उसका कोई फायदा नहीं हुआ. हम जीते हैं और मोदी का जादू अब भी कायम है.

गिरिराज सिंह से जब पूछा गया कि आपलोग 150 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य लेकर चले थे लेकिन वह आंकड़ा हासिल नहीं कर सके. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि कोई भी विद्यार्थी पहले स्थान का ही लक्ष्य लेकर चलता है हमें भी 60 फीसद अंक मिले हैं इसका मतलब है कि हम फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि कांग्रेस का नेतृत्व बदलना भाजपा के लिए शुभ संकेत है. इस चुनाव परिणाम ने यह साबित किया है कि जनता ने कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति को नकार दिया है. यह जीत ऐतिहासिक है और इसका श्रेय भाजपा के डायमेनिक नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को जाता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस जीत ने कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा फूंकी है.

वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह जीत हमारे लिए खुशी का कारण है इस जीत ने साबित किया है कि विकास कार्यों को जनता पसंद करती है और वही हमारे जीत का कारण है. कांग्रेस द्वारा गुजरात में कड़ी टक्कर दिये जाने के सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘जो जीता वही सिकंदर’.

Next Article

Exit mobile version