मोदी ने कहा, विकास ही देश का एक मंत्र, इसे पटरी से उतारने की हरकत नहीं होनी चाहिए
नयी दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव का मुद्दा तय करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास ही देश का मंत्र है और विकास की ही जीत होगी. लोगों में विकास की भूख जगी है, सरकारों की प्राथमिकता बनी है, इस विकास को पटरी से […]
नयी दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव का मुद्दा तय करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास ही देश का मंत्र है और विकास की ही जीत होगी. लोगों में विकास की भूख जगी है, सरकारों की प्राथमिकता बनी है, इस विकास को पटरी से उतारने की हरकतें कृपा करके मत कीजिए.
प्रधानमंत्री ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में लगातार चुनाव आते रहते हैं, हर चुनाव को एक नये रंग रुप से रंगा जाता है. सच्चाई ये है कि 2014 मई में लोकसभा चुनाव के बाद इस देश में विकास का एक माहौल बना है. विकास की भूख जगी है. सरकारों की प्राथमिकता बनी है. ऐसे में भाजपा आपको पसंद हो या न हो लेकिन देश को विकास के रास्ते से पटरी से उतारने (डिरेल) की हरकतें कृपा करके मत कीजिए.
उन्होंने कहा कि जिस दिन भाजपा हार जाए, महीने भर जश्न मनाइए, देश का नुकसान नहीं होगा. पर देश जब विकास के मंत्र को लेकर साथ आगे बढ़ रहा है तो कहूंगा कि अवसर आया है कि एक ऐसी सरकार है जिसमें फैसले लेने की ताकत है. ऐसी सरकार है जिसकी नियत साफ है, एक ऐसी सरकार है जो सामूहिक नेतृत्व और सहकारी संघवाद की भावना के साथ चलती है. एक ऐसी सरकार है जो सबका साथ, सबका विकास के भाव के साथ काम करती है. मोदी ने कहा कि मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं लेकिन सत्ता के भूख के कारण इस चुनाव में कुछ लोगों ने न जाने कैसे कैसे प्रयास किये. 30 साल पहले जातिवाद का जहर इतना जेहन में डाल दिया गया था, उसको निकालते-निकालते मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के 30 साल खप गए, तब जाकर वो जातिवाद निकला.
उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और विकास की दिशा में चलें, जहां हैं वहां से आगे चलें, कुछ बाकी है तो उसे पूरा करें, इसी भाव से चलें. लेकिन सत्ता भूख के कारण इस चुनाव में कुछ लोगों ने, मैं किसी की आलोचना करने नहीं आया हूं, पर गुजरात को कहना चाहता हूं कि पिछले कुछ महीने में फिर से जातिवाद के बीज बोने के प्रयास हुए हैं, जिसे गुजरात की जनता ने नकार दिया है, पर गुजरात की जनता को पहले से ज्यादा जागरुक होना पड़ेगा.
https://www.youtube.com/watch?v=PfGXyzelZ3Q
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं गुजरात के लोगों से इस विजय के बाद भी कहने का साहस कर रहा हूं कि मेरे प्यारे गुजरात के लोग, साढ़े 6 करोड़ गुजराती एक हैं, नेक हैं. आगे बढ़ने का विश्वास लेकर चलने वाले हैं, जो हुआ, उसे छोड़ दो, किसने किया उसे भूल जाओ, फिर से एकता के बंधन में बंध जाएं.
उन्होंने कहा कि एक भी भाई हमसे अलग नहीं हो सकता है. एक भी गुजराती हमसे अलग नहीं हो सकता है. कुछ लोगों ने खेल खेले. वे अपनी हरकतें छोड़ेगे नहीं, इसलिए एकता का मंत्र लेकर सभी समाज से मिलकर चलें. गुजरात अकेला नहीं है. उसके विकास से देश को लाभ मिलता है. देश के लिए राज्यों का विकास आवश्यक है और गुजरात जैसे राज्यों की जिम्मेदारी ज्यादा है.
उल्लेखनीय है कि राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण जाने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल कर अपनी 22 साल से चली आ रही हुकुमत को बरकरार रखा और हिमाचल प्रदेश में भाजपा कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने में कामयाब रही.
गुजरात में भाजपा को मिली जीत के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये विजय समान्य नहीं है, असामान्य है. इसे प्राप्त करने में मेहनकश, रणनीतिकार अध्यक्ष, हर कार्यकर्ता की शक्ति की प्रेरणा है कि हमारी विजय यात्रा चलती रही है. लगातार 30 साल विजयी होना, पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी घटना है.
भाजपा ने दो राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विजय पताका फहरा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कुशल रणनीति गुजरात और हिमाचल प्रदेश की बिसात के आगे कांग्रेस जीत नहीं दर्ज कर पायी. प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात में जहां भाजपा लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश की जनता अपनी परंपरा के अनुरुप सत्तारुढ़ पार्टी को सत्ता से बेदखल करती रही है. इस बड़ी जीत के बाद शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले गुजरात और हिमाचल की जनता को शत शत नमन करता हूं. उन्होंने विकास के रास्ते को चुना. विकास के मार्ग से ही जन सामान्य की समस्याओं का समाधान होगा. आज वैश्विक स्पर्धा के युग में भारत को अगर आगे जाना है तो भारत को भी विकास की नयी ऊंचाइयों को पार करना ही होगा. उन्होंने कहा कि देश सुधार के लिए तैयार है, यह चुनावों में लगातार दिख रहा हैं. लोकतंत्र में सरकार के काम का लेखा-जोखा होता है. आज देश में खासकर मिडिल क्लास में अपेक्षा बढ़ी हैं, जल्द अपेक्षाएं पूरी हों. पहले की सरकारों के पास इस देश के सामान्य लोगों के मन में अपेक्षा नहीं थी, कहते थे चलो गुजारा कर लें. आज हर वक्त देश का सामान्य आदमी नई आशा, नए सपने लेकर चल रहा है.
मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने जिस प्रकार से नतीजे दिखाए, वह बड़ी खुशी की संदेश है. गुजरात में मेरे लिए डबल खुशी की बात है. जहां लंबे समय तक मुखिया रहा हो, उसे वहां से हटने के बाद गिरावट आने की चर्चा होती है, तुलना होने लगती है कि कहां मोदी है. लेकिन आज मेरे लिए खुशी है कि साढ़े तीन साल पहले गुजरात छोड़ने के बाद भी वहां के कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार गुजरात को संभाला है, नेतृत्व दिया है, ये मेरे लिए डबल खुशी का माहौल है.
उन्होंने कि कि मेरे साथी गुजरात का विकास करने में कोई कमी नहीं रखेंगे. इसलिए मैं गुजरात भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं को दिल से विशेष बधाई देना चाहूंगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महानगर पालिका के चुनाव चल रहे थे तो बड़े जोर से कहा जा रहा था कि जीएसटी के कारण यूपी के शहरों में भाजपा खत्म हो जाएगी. गुजरात के चुनाव के पहले भी इसी प्रकार की अफवाहों का जोर था. पिछले दिनों महाराष्ट्र में भी जीएसटी के बाद निकाय के चुनाव हुए, वहां भी भाजपा को समर्थन मिला.
मोदी ने कहा कि मैं देश का भला चाहने वाले बुद्धिजीवियों से आग्रह करता हूं, हम जो यहां बैठकर देश के सामान्य लोगों का आकलन करते हैं, गलत दिशा में चले जाते हैं… उससे इस प्रकार के सोचने वालों का भला नहीं होता है, जिस क्षेत्र और जनता के लिए सोचा जाता है उनका भला नहीं होता है. देश का तो बार-बार नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि विकास ही देश का मंत्र है और विकास की ही जीत होगी.