भाजपा का दामन थामते ही जीत गये सुखराम के बेटे आैर सलमान के रिश्तेदार अनिल शर्मा
नयी दिल्लीः कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामना बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के रिश्तेदार अनिल शर्मा के लिए फायदेमंद साबित हुआ. हिमाचल प्रदेश की मंडी विधानसभा सीट से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता के ससुर अनिल शर्मा ने बड़ी जीत हासिल की है. वह भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में […]
नयी दिल्लीः कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामना बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के रिश्तेदार अनिल शर्मा के लिए फायदेमंद साबित हुआ. हिमाचल प्रदेश की मंडी विधानसभा सीट से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता के ससुर अनिल शर्मा ने बड़ी जीत हासिल की है. वह भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे. उन्हें 31,282 मत हासिल हुए, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार चंपा ठाकुर को 21,025 मत मिले.
इसे भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावः भाजपा ने कांग्रेसी नेता सुखराम के बेटे को मंडी से दिया टिकट, यहां देखिये पूरी सूची
वहीं, बहुजन समाज पार्टी के नरेंद्र कुमार तीसरे नंबर रहे. उन्हें 438 मत मिले. इसके अलावा, इस सीट पर कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी खड़े हुए थे. अनिल शर्मा पहले कांग्रेस में ही थे. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे हैं. उनके भाजपा में शामिल होते ही सलमान खान ने उनके लिए एक रोड शो करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन किसी कारण ऐसा नहीं हुआ. सलमान की बहन अर्पिता की शादी अनिल शर्मा के बेटे आयुष शर्मा से 18 नवंबर 2014 को हुई थी.
अनिल शर्मा ने साल 2007 और 2012 में भी मंडी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी. उस वक्त वह कांग्रेस की तरफ से जीते थे, लेकिन उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल होने का फैसला ले लिया. अनिल शर्मा कांग्रेस द्वारा नजरअंदाज किये जाने की वजह से नाराज थे, इसलिए वह हिमाचल प्रदेश के चुनाव का ऐलान होने के तुरंत बाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये. अनिल शर्मा कांग्रेस की सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री थे.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने जीत हासिल की है. 68 सदस्यों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा को 44 सीटें मिली हैं, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को 21 और अन्य के खाते में 03 सीटें गयी हैं. हिमाचल विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 35 सीटों की जरूरत है, जिसे भाजपा ने आसानी से पा लिया है. भले ही, राज्य में भाजपा की जीत हुई हो, मगर उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गये हैं. पार्टी ने उन्हें सुजानपुर से उम्मीदवार बनाया था.