Loading election data...

CBSE Exam 2020 :10वीं साइंस की परीक्षा हुई आयोजित, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 98% प्रतिशत छात्र रहे उपस्थित

हिंसा से प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में छात्रों की उपस्थिति 98% प्रतिशत रहीं.

By Mohan Singh | March 4, 2020 5:38 PM
an image

नयी दिल्ली : सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से आयोजित कि जा रही है. वहीं इस कड़ी में बोर्ड ने आज 10वीं के साइंस पेपर का सफलता पूर्वक आयोजन किया. परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया . इसके साथ ही हिंसा से प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में छात्रों की उपस्थिति 98% प्रतिशत रहीं.

फर्जी अफवाहों के खिलाफ सीबीएसई ने दर्ज कराई शिकायत

बोर्ड ने परीक्षा सफलता पूर्वक कराने के लिए कई सुरक्षा के उपाय किए है. लेकिन बोर्ड ने बुधवार को फ़र्जी समाचारों और अफवाहों के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व सीबीएसई प्रश्न पत्र जैसे फर्जी संदेश पोस्ट कर रहे है. वहीं छात्रों को गुमराह कर भुगतान के लिए कह रहे है. दिल्ली पुलिस को आईपीसी और आईटी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज करने और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू करने के लिए लिखा गया है.

हिंसा चलते परीक्षाएं कर दी थी स्थगित

बता दें दिल्ली हिंसा के चलते सीबीएसई ने हिंसा से प्रभावित इलाकों में परीक्षाएं स्थगित कर दी थी. लेकिन हालात शांतिपूर्ण होने के बाद सोमवार से परीक्षाएं शुरू हुई.

Exit mobile version