11 मई का इतिहास: भारत के एक फैसले ने बढ़ा दी थी देश की ताकत, जानें पिछले साल आज के दिन तक कितना खतरनाक हो चुका था कोरोना

11 May History, 11 May Ka Itihas: वर्ष 2021 131वां दिन यानी 11 मई, मंगलवार है. आज के दिन पर कई इतिहास दर्ज हैं. दरअसल, वर्ष 2000 में पहली बार 11 मई को ही भारत की आबादी एक अरब पर पहुंची थी. नयी दिल्ली में इसी दिन एक बच्ची ने जन्म लिया था जिसे देश का एक अरबवां नागरिक करार घोषित किया गया था. यही नहीं आज के 1998 में भारत सरकार ने राजस्थान के पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण करने का फैसला भी लिया था. आइये देखते हैं दुनिया भर में आज के दिन और कौन-कौन सी घटनाएं घटी थी. क्या है आज का इतिहास...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 6:00 AM

11 May History, 11 May Ka Itihas: वर्ष 2021 131वां दिन यानी 11 मई, मंगलवार है. आज के दिन पर कई इतिहास दर्ज हैं. दरअसल, वर्ष 2000 में पहली बार 11 मई को ही भारत की आबादी एक अरब पर पहुंची थी. नयी दिल्ली में इसी दिन एक बच्ची ने जन्म लिया था जिसे देश का एक अरबवां नागरिक करार घोषित किया गया था. यही नहीं आज के 1998 में भारत सरकार ने राजस्थान के पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण करने का फैसला भी लिया था. आइये देखते हैं दुनिया भर में आज के दिन और कौन-कौन सी घटनाएं घटी थी. क्या है आज का इतिहास…

  • 1752 में अमेरिका के फिलाडेल्फिया में अग्नि बीमा पालिसी की शुरूआत आज के दिन हुई.

  • 1784 में मैसूर के शासक टीपू सुल्तान और अंग्रेजों के बीच संधि हुई थी.

  • 1833 में अमेरिका से क्यूबेक जा रही जहाज लेडी ऑफ द लेक, हिमखंड से टकराकर अटलांटिक महासागर में डूब गयी थी जिसमें 215 लोगों की मौत हो गई थी.

  • 1940 में ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग सर्विस ने अपनी हिंदी सेवा की शुरूआत कर दी थी.

  • 1951 में राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद द्वारा नवनिर्मित सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन किया था.

  • 1962 में आज के दिन ही सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत का राष्ट्रपति चुना गया था. इससे पहले डा. राजेन्द्र प्रसाद थे.

  • 1965 में आए एक चक्रवाती तूफान ने बांग्लादेश में अपना कहर बरपाया था. 17 हजार लोगों की मौत हो गयी थी.

  • 1988 में फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया था.

  • 1995 में अमेरिका के न्यूयार्क शहर में 170 से अधिक देशों ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किया था.

  • 1998 में भारत ने राजस्थान के पोखरण में तीन परमाणु परीक्षण करने का फैसला लिया था.

  • 1998 में यूरोप की एकल मुद्रा यूरो का पहला सिक्का बना था.

Also Read: Rashifal, Panchang, 11 May 2021: मेष से मीन तक के लिए क्या कहते हैं सितारे, अमावस्या से पहले देखें अपना राशिफल, पंचांग

  • 2000 में जनसंख्या घड़ी के मुताबिक भारत की जनसंख्या एक अरब के पार पहुंच गयी थी.

  • 2007 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को बहुमत हासिल हुआ था. मायावती ने आज ही के दिन मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी.

  • 2008 में न्यूयार्क के कॉर्नेल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने देश का पहला जेनेटिकली मोडिफाइड मानव भ्रूण तैयार कर लिया था.

  • 2020 में देश में कोरोना ने 67,152 लोगों को संक्रमित कर दिया था. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 2,206 के पार हो गया था.

Also Read: Weather Today, 11 May 2021: आज बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, UP, दिल्ली में होगी मूसलाधार बारिश, जानें बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version