Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (11 अक्टूबर, सोमवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-अनंतनाग में पुलिस ने एक आतंकी मार गिराया है. एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है. यहां ऑपरेशन जारी है.
-लखीमपुर खीरी केस में गिरफ्तार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे की रिमांड के लिए पुलिस कोर्ट में अर्जी लगाएगी.
-मध्य प्रदेश: गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग, विहिप ने लगाए पोस्टर
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वर्चुअली तरीके से इंडियन स्पेस एसोसिएशन की शुरुआत आज करेंगे.
-लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने बंद कॉल किया है.
धोनी की धमाकेदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर 9वीं बार फाइनल में जगह बना लिया. दिल्ली के स्कोर 172 रन का पीछा करते हुए चेन्नई ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. विस्तृत खबर
केंद्र सरकार के ‘जल जीवन मिशन’ के तहत वर्ष 2024 तक झारखंड के 59.23 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. पेयजलय स्वच्छता विभाग के अनुसार मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक सिर्फ 8.88 लाख घरों तक ही नल से जल पहुंच पाया है. झारखंड इस योजना में राष्ट्रीय औसत से लगभग 28 प्रतिशत पीछे चल रह रहा है. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा मामले में रविवार को पुलिस घटना स्थल पर गई. निगरानी समिति के अध्यक्ष और सहारनपुर के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के गांव बनवीरपुर और घटनास्थल के बीच के रास्ते को भी देखा. विस्तृत खबर
पटना मुंबई के लोखंडवाला में शोरूम दिलाने के नाम पर एक कंपनी के संचालक से 18.84 करोड़ रुपये की ठगी कर लगी गयी. यह मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है. इस मामले में चित्रगुप्त नगर के डॉ अरविंद कुमार ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. विस्तृत खबर
ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे सहित अबतक 20 अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है. आर्यन खान अभी जेल में हैं उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. विस्तृत खबर
पटना दीघा थाने के कुर्जी गेट नंबर 64 के अंदर डिप्टी मेयर रजनी देवी के आवास से शराब के नशे में उनके बेटे समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई शनिवार की देर रात डॉयल-100 की सूचना पर की गयी. कमरे से पुलिस ने शराब की तीन खाली बोतलें भी बरामद की हैं. विस्तृत खबर
नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी मां दुर्गा का ज्वलंत स्वरूप हैं. मां कात्यायनी की पूजा विधि अनुसार करने से शक्ति, सफलता, प्रसिद्धि का वरदान प्राप्त होता है. कहा जाता है कि देवी ने ही असुरों से देवताओं की रक्षा की थी. विस्तृत खबर
आज तारीख है 11 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर
भारत और चीन के बीच दो महीने के अंतराल के बाद रविवार को 13वें दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता संपन्न हुई. मोल्दो में भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 13वें दौर की वार्ता लगभग साढे आठ घंटे तक चली और आज शाम लगभग सात बजे खत्म हुई. विस्तृत खबर
देश में जारी बिजली संकट के बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हमारे पास कोयले का पूरा स्टॉक है. बिजली संकट को लेकर बेवजह बातें कही जा रही है. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. विस्तृत खबर