दिल्ली के सुधार गृह से 11 किशोर फरार, भागते समय सुरक्षा प्रभारी पर किया हमला

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच मध्य दिल्ली में एक सुधार गृह से 11 किशोर अपने सुरक्षा प्रभारी और तीन पुलिसकर्मियों को घायल करने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि सभी की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है.

By Mohan Singh | April 23, 2020 6:59 PM
an image

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच मध्य दिल्ली में एक सुधार गृह से 11 किशोर अपने सुरक्षा प्रभारी और तीन पुलिसकर्मियों को घायल करने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि सभी की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है.

ये सभी बुधवार शाम दिल्ली गेट के पास एक सुधार गृह से फरार हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि भागते समय उन्होंने अपने सुरक्षा प्रभारी पर हमला कर दिया और इसके बाद बीच-बचाव में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

नाबालिगों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया और फरार हो गए. घटना के बारे में बुधवार को शाम सवा सात बजे पुलिस को बताया गया. अधिकारी ने बताया कि घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया और उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. घटना के तुरंत बाद फरार नाबालिगों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें घटना के बारे में बताया गया.

फरार हुए नाबालिगों में एक कैलाश नगर का निवासी है. वह भाग कर अपने घर पहुंच गया था. पुलिस उसे वापस सुधार गृह ले आयी. बाकी नाबालिगों की तलाश की जा रही है

Exit mobile version