कश्मीर: भीषण मुठभेड़ में जैश के दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी मारे गये हें. इस मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी भी घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को बचाने के लिए हिंसक हुई भीड़ व पुलिस के बीच हुई झड़पों में चार लोगों के घायल होने की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 9:15 AM

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी मारे गये हें. इस मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी भी घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को बचाने के लिए हिंसक हुई भीड़ व पुलिस के बीच हुई झड़पों में चार लोगों के घायल होने की खबर है.

जैश के आतंकियों को शोपियां के बटमुरन गांव में देखे जाने की खबर मिली जिसके बाद राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल ने सेना की 44 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) व सीआरपीएफ की 14वीं वाहिनी के जवानों के साथ विशेष अभियान चलाया. सेना के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के वनीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड शुरू हो गयी. अधिकारी ने कहा, अब तक दो आतंकवादी मारे गये हैं और अभियान जारी है.

Next Article

Exit mobile version