पीएम मोदी ने तमिलनाडु के सीएम के साथ की आेखी तूफान के बाद की स्थिति पर चर्चा
कन्याकुमारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां ओखी तूफान के बाद की स्थिति पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के साथ बैठक की. इस बैठक में तमिलनाडु ने उत्तर-पूर्व माॅनसून से प्रभावित जिलों के लिए 4047 करोड़ रुपये सहित 9300 करोड़ रुपये का पैकेज मांगा. मोदी ने 29-30 नवंबर को राज्य के तट […]
कन्याकुमारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां ओखी तूफान के बाद की स्थिति पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के साथ बैठक की. इस बैठक में तमिलनाडु ने उत्तर-पूर्व माॅनसून से प्रभावित जिलों के लिए 4047 करोड़ रुपये सहित 9300 करोड़ रुपये का पैकेज मांगा. मोदी ने 29-30 नवंबर को राज्य के तट पर आये तूफान से बुरी तरह प्रभावित मछुआरों के परिजनों और किसान समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की.
इसे भी पढ़ेंः तमिलनाडु-केरल में ओखी चक्रवात का कहर, रक्षामंत्री का ट्वीट – समुद्र में फंसे लोगों का पता चला, रेस्क्यू जारी
मोदी ने इससे पहले मंगलवार को तूफान प्रभावित लक्षद्वीप की स्थिति का भी दौरा किया. कन्याकुमारी जिले के आठ तटीय गांवों के मछुआरों के करीब 25 प्रतिनिधियों ने यहां सरकारी अतिथि गृह में चर्चा में भाग लिया. पीएम मोदी ने पलानीस्वामी, उनके नायब ओ पन्नीरसेल्वम सहित अन्य के साथ 90 मिनट की बैठक की, जिसमें कैथोलिक पादरियों ने भी भाग लिया. प्रधानमंत्री को तूफान से हुए नुकसान की तस्वीरें भी दिखायी गयीं. मोदी तिरुवनंतपुरम से हेलीकाप्टर से कन्याकुमारी पहुंचे.