ट्रायल के दौरान दीवार तोड़कर बाहर निकली दिल्ली मेट्रो, 25 को मोदी करने वाले हैं उद्घाटन

नयी दिल्ली : नोएडा को दक्षिण दिल्ली से जोड़ने वाली मैजेंटा लाइन मेट्रो का ट्रायल हादसे में बदल गया. दरअसल मेट्रो कालिंदी कुंज डिपो के पास दीवार तोड़कर बाहर निकल गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन दिल्ली मेट्रो मामले की जांच कर रही है. ज्ञात हो यह दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 8:08 PM

नयी दिल्ली : नोएडा को दक्षिण दिल्ली से जोड़ने वाली मैजेंटा लाइन मेट्रो का ट्रायल हादसे में बदल गया. दरअसल मेट्रो कालिंदी कुंज डिपो के पास दीवार तोड़कर बाहर निकल गई.

इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन दिल्ली मेट्रो मामले की जांच कर रही है. ज्ञात हो यह दिल्ली की पहली चालक रहित मेट्रो है.

* 25 को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

नोएडा से साउथ दिल्ली को जोड़ने वाले चालक रहित मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को करने वाले हैं. उसी दिन से मैजेंटा लाइन के एक सेक्शन में मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा. मेट्रो बोटेनिकल गार्डेन से कालकाजी मंदिर तक जाएगी.

* नोएडा से साउथ दिल्ली मात्र 16 मिनट में

इस चालक रहित मेट्रो के शुरू हो जाने से नोएडा-साउथ दिल्ली मात्र 16 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. फिलहाल नोएडा-साउथ दिल्‍ली की दूरी तय करने में 52 मिनट का वक्त लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version