नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेशियों को वापस भेजने की चेतावनी दी

श्रीरामपुर, प बंगाल: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को चेतावनी दी कि राजग के सत्ता में आने पर बांग्लादेशियों को वापस भेजा जाएगा. मोदी ने कहा, ‘‘मैं यहां से चेतावनी देना चाहता हूं, भाइयो और बहनो, आप लिख लीजिए, कि (हम) 16 मई के बाद इन बांग्लादेशियों को उनके बोरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 6:04 AM

श्रीरामपुर, प बंगाल: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को चेतावनी दी कि राजग के सत्ता में आने पर बांग्लादेशियों को वापस भेजा जाएगा. मोदी ने कहा, ‘‘मैं यहां से चेतावनी देना चाहता हूं, भाइयो और बहनो, आप लिख लीजिए, कि (हम) 16 मई के बाद इन बांग्लादेशियों को उनके बोरिया बिस्तर के साथ सीमापार भेजेंगे. ’’ उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी वोटबैंक की राजनीति कर रहीं हैं.

उन्होंने इस मिश्रित आबादी वाले निर्वाचन क्षेत्र में ममता पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आप वोटबैंक की राजनीति के लिए बांग्लादेशियों के लिए पलक पांवडे बिछा रही हैं. ’’ इस संसदीय क्षेत्र में बहुत बडी संख्या में हिंदी भाषी हैं जो यहां के जूट मिलों में मजदूरी करते हैं.

मोदी ने कहा, ‘‘यदि बिहार से लोग आते हैं तो वे आपको बाहरी लगते हैं, यदि ओडिशा से लोग आते हैं तो वे आपको बाहरी लगते हैं. यदि मारवाडी आते हैं तो आप उदास हो जाते हैं लेकिन यदि बांग्लादेशी आते हैं तो आपके चेहरे चमक जाते हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी वोटबैंक की राजनीति के लिए देश के लोगों का अपमान कर रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘35 साल में वामदलों ने जितना नुकसान पहुंचाया, आपने उससे भी ज्यादा नुकसान 35 महीने में किया. ’’

Next Article

Exit mobile version