20 दिसंबर 2117 यानी बुधवार को देश, दुनिया व प्रदेश में कई अहम खबरें होंगी, जिन पर आप दिन भर नजर रख सकते हैं और हम आपको अपने वेबसाइट पर इन खबरों का अपडेट समय पर उपलब्ध करायेंगे. आजइनप्रमुख खबरों पर आप रखेंनजर :
संसद का मानसून सत्र आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह पर खुद के खिलाफ साजिश करने के आराेपों पर विपक्ष आज सदन में हंगामा कर सकता है. हालांकि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कल शाम विपक्ष के बड़े नेताओं से बात की है और आज इसका हल निकल सकता है.
आज भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित सभी सांसद व प्रमुख नेता शामिल होंगे. गुजरात व हिमाचल प्रदेश चुनाव के बाद पार्टी संसदीय दल की इस पहली बैठक में पार्टी नेतृत्व कोई अहम संकेत दे सकती है.
गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में नयी सरकार के गठन को लेकर भाजपा में आज राजनीतिक हलचल और तेज हो सकती है.
टीवी प्रोड्यूसर सुहैब इलियासी को आज दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट पत्नी अंजू इलियासी के मौत मामले में सजा सुना सकती है. उसे हाल ही में इस मामले में दोषी करार दिया गया था.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई ट्रेनें रद्द हो रही है व विलंब से चल रही है.
भारत श्रीलंका के बीच पहला20-20 क्रिकेट मैच आज कटक में.
चीन एवं रूस ने अमेरिका की नयी सुरक्षा नीति की आलोचना की है. इसमें आज कुछ नया डेवलपमेंट हो सकता है. ट्रंप प्रशासन के हाल के कई फैसलों की विश्व समुदाय ने आलोचना की है.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज बोकारो का दौरा करेंगे. वहां आज मोमेंटम झारखंड के तहत 105 कंपनिायें को भूमि पट्टा देकर शिलान्यास कार्यक्रम किया जायेगा.