वाड्रा वीडियो सहमी हुई भाजपा की हताशापूर्ण कार्रवाई : कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अपनी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के खिलाफ भाजपा के भ्रष्टाचार के आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह विपक्षी दल की हताशापूर्ण कार्रवाई है क्योंकि वह रायबरेली और अमेठी में प्रियंका गांधी के प्रचार अभियान से सहम गयी है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 9:46 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अपनी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के खिलाफ भाजपा के भ्रष्टाचार के आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह विपक्षी दल की हताशापूर्ण कार्रवाई है क्योंकि वह रायबरेली और अमेठी में प्रियंका गांधी के प्रचार अभियान से सहम गयी है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा कि इन आरोपों को देश की कई अदालतें पहले ही खारिज कर चुकी हैं और भाजपा हताशा में यह मुद्दा उठा रही है.

उन्होंने कहा, भाजपा रायबरेली और अमेठी में प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रचार से सहम गयी है. ये पुराने आरोप हैं जिन्हें भाजपा हताशा में सस्ते राजनीतिक स्टंट की तरह फिर सामने ला रही है. एक और कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने भी कहा कि ये विषय उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय में उठाए जा चुके हैं और उन्हें खारिज कर दिया गया है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा को चुनाव के दौरान गांधी परिवार पर बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत है. भाजपा के कई नेताओं के बेटे-बेटियां कारोबार कर रहे हैं, रविशंकर प्रसाद उन पर बुकलेट क्यों नहीं लाते. भाजपा ने राबर्ट वाड्रा के कथित जमीन सौदों पर आज एक वीडियो एवं पुस्तिका जारी की.

Next Article

Exit mobile version