जयललिता के निधन के 1 साल बाद सामने आया अस्पताल का वीडियो क्लिप, EC ने प्रसारण पर लगाया रोक
चेन्नई : आरके नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से एक दिन पहले अन्नाद्रमुक के विरोधी टीटीवी दिनाकरण खेमे ने आज पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता का अस्पताल के दौरान का वीडियो जारी किया. टीवी चैनलों पर प्रसारित करीब 20 सेकंड की फुटेज में अन्नाद्रमुक सुप्रीमो कमजोर और स्ट्रॉ की मदद से कुछ पीती नजर आती हैं. […]
चेन्नई : आरके नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से एक दिन पहले अन्नाद्रमुक के विरोधी टीटीवी दिनाकरण खेमे ने आज पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता का अस्पताल के दौरान का वीडियो जारी किया. टीवी चैनलों पर प्रसारित करीब 20 सेकंड की फुटेज में अन्नाद्रमुक सुप्रीमो कमजोर और स्ट्रॉ की मदद से कुछ पीती नजर आती हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि वह हेल्थ ड्रिंक पी रही हैं.
जयललिता के निधन के एक साल बाद दिनाकरण खेमे द्वारा यह वीडियो क्लिप जारी की गई है. तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश लखोनी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि टेलिविजन चैनलों से इस वीडियो क्लिप का प्रसारण तत्काल रोकने को कहा गया है. जयललिता को यहां पिछले साल बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद अपोलो अस्पताल में 22 सितंबर को भर्ती कराया गया था. 75 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद पांच दिसंबर को उनका निधन हो गया था.
इसे भी पढ़ें…..;बीमारी के दौरान ऐसी दिखती थीं जयललिता
वीडियो की सत्यता को लेकर पूछे गए सवाल पर अपोलो अस्पताल ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि फुटेज की तारीख और समय की जानकारी नहीं है. लखोनी ने कहा कि चुनाव नियम के तहत मतदान के दिन से 48 घंटे पहले तक चुनाव से संबंधित कोई भी चीज दिखाने या प्रसारित करने पर पाबंदी है. सत्तारुढ अन्नाद्रमुक सूत्रों ने इस वीडियो पर टिप्पणी करने से इनकार किया है. जयललिता आरके नगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करती थीं.