शादी तय किसी और से दूल्हा कोई और निकला
जौनपुरः दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर शादी करने पहुंचा लेकिन जैसे ही लड़की वाले ने लड़के को देखा उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने लड़के वालों पर आरोप लगाया कि किसी दूसरे लड़के से शादी तय करके किसी और को दूल्हा बनाकर लाये है. मामला मड़ियाहूं क्षेत्र का मोलनापुर गांव की है मोकलपुर […]
जौनपुरः दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर शादी करने पहुंचा लेकिन जैसे ही लड़की वाले ने लड़के को देखा उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने लड़के वालों पर आरोप लगाया कि किसी दूसरे लड़के से शादी तय करके किसी और को दूल्हा बनाकर लाये है.
मामला मड़ियाहूं क्षेत्र का मोलनापुर गांव की है मोकलपुर गांव के दयाराम यादव की लड़की से बक्सा क्षेत्र के हरवलपुर निवासी बैजू यादव के लड़के अजीत यादव की शादी तय थी. बरात दरवाजे तय तारीख को पहुंची, जब दूल्हा मंडप में पहुंचा तो लड़की पक्ष के लोगों ने उसे देखते ही हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि दूल्हा वह नहीं है जिससे शादी तय हुई थी.
घरातियों ने दूल्हे सहित उसके परिजनों को बंधक बना लिया. जब बरातियों को इसका पता चला तोरात में ही वहां से भाग निकले. मामला थाने जा पहुंचा पुलिस ने दूल्हे व उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया. पुलिस के बीच बचाव पर तय हुआ कि लड़के वाले कन्या पक्ष को तीस हजार रुपये देंगे जिससे उनके खर्च की भरपाई हो सके