एनडी तिवारी की स्‍मरण शक्ति हुई कमजोर, राजनाथ से मिलकर भूले!

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को ‘आशीर्वाद’ देकर भूल गये. दरअसल एनडी तिवारी से रविवार को मिलने आईं कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी से बातचीत में उन्‍होंने कुछ ऐसा ही अंदाज पेश किया. तिवारी कांग्रेस नेता रीता से कन्नी काटते नजर आए! लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 1:07 PM

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को ‘आशीर्वाद’ देकर भूल गये. दरअसल एनडी तिवारी से रविवार को मिलने आईं कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी से बातचीत में उन्‍होंने कुछ ऐसा ही अंदाज पेश किया. तिवारी कांग्रेस नेता रीता से कन्नी काटते नजर आए!

लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी जब 88 वर्षीय तिवारी का आशीर्वाद लेने पहुंचीं, तो उन्होंने रीता को ऐसे देखा जैसे वह उनको जानते ही नहीं हों. उन्‍होंने रीता से उनका नाम और वह किस पार्टी से हैं पूछा. बातचीत में उन्‍होंने एनडी तिवारी ने भाजपा अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात से भी इंनकार करते नजर आये. राता के तिवारी जी से कहा, जैसे राजनाथ सिंह आपसे आशीर्वाद लेने आये थे उसी तरह मैं भी आपसे आशीर्वाद लेने आयीं हूं. इस बात पर तिवारी ने आश्‍चर्य करते हुए कहा, क्‍या राजनाथ सिंह मिलने आये थे और मैंने उन्‍हें आशीर्वाद दिया था.

गौरतलब है कि तिवारी कांग्रेस से नाराज बताए जाते हैं. पिछले दिनों तिवारी सोनिया से उनके लिए टिकट मांगने के लिए गए थे, लेकिन टिकट नहीं मिला. अब यह देखने वाली बात है कि वाकई में तिवारी याददाश्‍त कमजोर हो गयी है या फिर वह जानबूझकर बहाना बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version