14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी -राहुल के बीच जुबानी जंग तेज

खेरालू (गुजरात) बठिंडा (पंजाब) : जुबानी जंग तेज करते हुए नरेंद्र मोदी ने आज राहुल गांधी को नमूना बताते हुए उनके पास गुजरात की कम जानकारी होने की बात कही, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह और भाजपा भ्रष्टाचार पर दोहरा मानदंड अपना रहे हैं तथा चुनिंदा उद्योगपतियों […]

खेरालू (गुजरात) बठिंडा (पंजाब) : जुबानी जंग तेज करते हुए नरेंद्र मोदी ने आज राहुल गांधी को नमूना बताते हुए उनके पास गुजरात की कम जानकारी होने की बात कही, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उन पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह और भाजपा भ्रष्टाचार पर दोहरा मानदंड अपना रहे हैं तथा चुनिंदा उद्योगपतियों का समर्थन कर रहे हैं.

गुजरात में नौकरियों में बड़े पैमाने पर रिक्तियां तथा राज्य के लोकायुक्त संस्थान के बारे में राहुल के भाषणों में झूठ फैलाए जाने को लेकर मोदी ने उनका मजाक उड़ाया. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अभी तक उनके गृह नगर वाडनगर में 100 से अधिक दूतों को यह पता लगाने के लिए भेज चुकी है कि वह कभी चाय बेचा करते थे या नहीं.

मोदी ने पाटन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में खेरालू में एक चुनावी सभा के दौरान सवाल किया,यदि आप तनाव दूर भगाना चाहते हैं तो राहुल के भाषण सुनिए. उनके गणित के अनुसार, गुजरात में 27 हजार नौकरियां रिक्त हैं. जब गुजरात की कुल आबादी ही छह करोड है तो ऐसा कैसे संभव है? कांग्रेस कैसा नमूना ले आयी है ? वहीं, राहुल पंजाब के बठिंडा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने मोदी और भाजपा पर भ्रष्टाचार पर दोहरा मानदंड अपनाने तथा चुनिंदा उद्योगपतियों का समर्थन करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस और भाजपा के मध्य छिड़े कड़वे वाकयुद्ध के बीच राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर अपने विरोधियों के प्रति अशिष्ट होने, भ्रष्टाचार पर दोहरे मापदंड अपनाने तथा चुनिंदा उद्योगपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया.

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसा संदेश देना चाहते हैं कि गुजरात का विकास उनकी निजी उपलब्धि है और ऐसा लगता है कि अमूल ब्रांड को सफल बनाने वाली महिलाओं समेत लाखों लोगों के प्रयासों को अनदेखा किया जा रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, आप उनका ( मोदी का) भाषण सुनिए , आप मेरी बात सुनिए.

आपने ( पंजाब ने ) हमें एक प्रधानमंत्री दिया है. आपने पिछले दस सालों में उनका ( प्रधानमंत्री का) भाषण सुना है. कांगे्रस नेताओं के भाषण सभी प्यार और सम्मान से बोलते हैं. कांग्रेस उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, यदि हम उनके ( विरोधियों के) बारे में भी बात करते हैं तब भी हम प्यार और सम्मान से बोलते हैं.

हम कभी कड़े शब्दों और आक्रोशित लहजे का इस्तेमाल नहंी करते. लेकिन वे जहां भी जाते हैं, वे कोई अच्छी बात नहीं बोल सकते और न ही वे दूसरों के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं.मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल की मौजूदा सांसद और अपनी भाभी हरसिमरत कौर के साथ कडे मुकाबले में हैं.

पीपुल्स पार्टी आफ पंजाब की अगुवाई करने वाले मनप्रीत कांग्रेस के टिकट पर भाकपा के समर्थन से चुनाव लड रहे हैं. अपने हमले को मोदी पर केंद्रित रखते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा ऐसा दर्शाने का प्रयास कर रही है जैसे गुजरात में पिछले 60 सालों से कुछ नहीं हो रहा था. राहुल ने कहा, गुजरातियों ने इसे( राज्य ) बनाया.गुजरात की महिलाओं ने अमूल ब्रांड दिया गुजराती और पंजाबी अपनी कडी मेहनत के लिए जाने जाते हैं लेकिन (विपक्षियों के अनुसार )आपने कुछ नहीं किया.

पिछले 60 सालों से, भारत के लोगों ने कुछ नहीं किया.उन्होंने कहा, अब मोदी आ रहे हैं और वह कहते हैं कि वह सब कुछ कर देंगे. उन्होंने गुजरात का निर्माण किया है और अब वह कहते हैं कि वह देश को बनाएंगे. वह (मोदी ) हजारों लोगों के सामने शेखी बघारते हैं कि मैंने गुजरात का निर्माण किया.

वह किसी से कुछ पूछने की जरुरत नहीं समझते , मानो कि उनके पास सारा ज्ञान है. भाजपा पर अपने हमले को जारी रखते हुए, राहुल ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2004 में इंडिया शाइनिंग नारा दिया, बिना यह अहसास किए कि किसानों, श्रमिकों तथा अन्य कमजोर लोगों के एक बडे तबके को लाभ नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें