आरके नगर उपचुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, शशिककला के भतीजे दिनाकरण भी उम्मीदवार

चेन्नई : तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर आज हो रहे उपचुनाव के लिए मतदानकड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया. दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे. जयललिता के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट पर अन्नाद्रमुक, विपक्षी दल द्रमुक और अन्नाद्रमुक से दरकिनार किये गये टीटीवी दिनाकरण मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं. उत्तरी चेन्नई में स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 10:24 AM

चेन्नई : तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर आज हो रहे उपचुनाव के लिए मतदानकड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया. दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे. जयललिता के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट पर अन्नाद्रमुक, विपक्षी दल द्रमुक और अन्नाद्रमुक से दरकिनार किये गये टीटीवी दिनाकरण मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं.

उत्तरी चेन्नई में स्थित इस सीट पर सुबह आठ बजे मतदानशुरू हुआ. लोग कुहासे और ठंड के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बडी संख्या में घरों से निकल रहे हैं. सुबह मतदान करने वालों में इस सीट से द्रमुक प्रत्याशी एन. मरुधु गणेश शामिल हैं.

सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के लिए आज का उपचुनाव अग्निपरीक्षा की भांति है क्योंकि जयललिता के निधन के बाद यह पहला चुनाव है. उपचुनाव के लिए हालांकि मैदान में 59 प्रत्याशी हैं लेकिन मुख्य मुकाबला अन्नाद्रमुक, दिनाकरणधड़े और द्रमुक के बीच है. अन्नाद्रमुक ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ई. मधुसूदन को मैदान में उतारा है वहीं दिनाकरण पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार केरूप में मैदान में हैं.


जयललिता का वीडियो दिखाने के लिए दिनाकरण की आलोचना

दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता को अस्पताल के बिस्तर पर बैठा दिखाने वाला वीडियो कल जारी करने को लेकर दिनाकरण खेमाकटु आलोचनाएं झेल रहा है. दिनाकरण के विश्वासपात्र पी. वेर्तिवेल ने कल यह वीडियो जारी किया. उनके इस कदम की अन्नाद्रमुक, द्रमुक और अन्य सभी ने एक सुर में आलोचना की है. पार्टी के जमीन सेजुड़े नेता और द्रमुक प्रत्याशी मरुधु गणेश को इस चुनावीलड़ाई में छुपा रूस्तम माना जा रहा है.

उपचुनाव में द्रमुक को अपने सहयोगियों कांग्रेस, आइयूएमएल, एमएमके के अलावा वाम, एमडीएमके और वीसीके जैसे मित्र दलों का भी समर्थन प्राप्त है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने आर. के. नगर उपचुनाव को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग को कोई भी निर्देश देने से कल इनकार कर दिया था.

न्यायमूर्ति इन्द्रमीत कौर ने उपचुनाव के दौरानबड़े पैमाने पर भ्रष्ट तरीके अपनाये जाने के आरोपों और शिकायतों की जांच करने का निर्देश सीबीआइ को देने से भी इनकार कर दिया.

आर. के. नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,28,234 मतदाता हैं. इनमें से 1,10,903 पुरुष, 1,17,232 महिलाएं और 99 ट्रांसजेंडर हैं.

सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये हैं. मतदान के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस के 2,000 कर्मियों और सीआरपीएफ सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 15 कंपनियों को 256 मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है.

मतदान प्रक्रिया पर नौ पर्यवेक्षक नजर रख रहे हैं, जो किसी एक विधानसभा क्षेत्र के लिहाज से बहुत ज्यादा है.

मतगणना 24 दिसंबर को होगी और उसी दिन दोपहर तक परिणाम आने की उम्मीद है.

तमिलनाडु के आरके नगर के अलावा अरुणाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल की भी चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है.


पश्चिम बंगाल में संबग सीट पर कांग्रेस व तृणमूल में नाक की लड़ाई

पश्चिम बंगाल की सबंग विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है. यहां चुनाव कराने की जरूरत कांग्रेस में रहे मानस भुईयां के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से पड़ी. ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली टीएमसी ने यहां से मानस भुईयां की पत्नी गीता रानी भुइयां को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने अंतरा भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने चिरंजीव भौमिक को उम्मीदवार बनाया है. मुकुल राय के ममता बनर्जी की पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने के बाद राज्य में यह पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है. ऐसे में भाजपा के लिए मुकुल राय के कौशल की भी परीक्षा इस चुनाव में होगी, जबकि तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version