राबर्ट वाड्रा की सीडी के तथ्य गलत हैं,तो सोनिया कराये न्यायिक जांच:गडकरी

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चुनौती दी है कि यदि राबर्ट वाड्रा के जमीन घोटाले के बारे में जारी की गयी सीडी तथा पुस्तिका में दी गयी जानकारी झूठ है तो उन्हें उसकी न्यायिक जांच करवानी चाहिए. गडकरी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 3:51 PM

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चुनौती दी है कि यदि राबर्ट वाड्रा के जमीन घोटाले के बारे में जारी की गयी सीडी तथा पुस्तिका में दी गयी जानकारी झूठ है तो उन्हें उसकी न्यायिक जांच करवानी चाहिए.

गडकरी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में वाड्रा के बारे में जारी पार्टी की सीडी की टाइमिंग पर सवाल होने पर कहा, ’’ बात टाइमिंग की नहीं है. सोनिया जी जवाब दें. कहें कि सही है कि गलत , झूठ है तो मुकदमा करो.’’ उन्होंने यह भी कहा,’’अच्छा तो यह होता कि सोनिया जी खुद वाड्रा प्रकरण में न्यायिक जांच करवाने की पहल करतीं.’’ गडकरी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और उनकी पार्टी की चुप्पी खुद बताती है कि कहीं न कहीं गडबड तो है.

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी के इस बयान पर कि ’ देश चलाने के लिए दरिया जैसा दिल चाहिए ’ पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ’’ जो लोग सहयोगियों को डरा धमका कर सरकार चलाते हैं वे दरियादिली की बात कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा , ’’ दरियादिल तो हमारे नेता अटल बिहारी बाजपेयी का था. दरियादिल हमारा :भाजपा का: है. ’’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के चुनाव प्रचार में आये गडकरी ने दावा किया कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपानीत राजग की सरकार बनने के छह महीने के भीतर मंहगाई 25 प्रतिशत कम हो जायेगी.

यह कहते हुए कि देश आज आजादी के बाद से सबसे गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है, गडकरी ने कहा,’’ कांग्रेसनीत संप्रग सरकार के कुशासन और गलत आर्थिक नीतियों के कारण भ्रष्टाचार, मंहगाई और बेरोजगारी बढी है.’’गडकरी ने आंकडे देते हुए दावा किया कि देश में भाजपा शासित राज्यों की विकास दर कांग्रेस शासित राज्यों के मुकाबले चार गुना अधिक है.

Next Article

Exit mobile version