#2GScamVerdict : ”सर, दुनिया 4G पर पहुंच गयी और आप अभी भी 2G पर अटके हैं…”
नयी दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की एक विशेष अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक नेता कनीमोझी दोनों को गुरुवार को इस मामले में बरी कर दिया. अदालत ने इस मामले के अन्य सभी आरोपियों और तीन कंपनियों को भी बरी कर दिया है. सीबीआई के विशेष […]
नयी दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की एक विशेष अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक नेता कनीमोझी दोनों को गुरुवार को इस मामले में बरी कर दिया. अदालत ने इस मामले के अन्य सभी आरोपियों और तीन कंपनियों को भी बरी कर दिया है. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने 2जी घोटाला मामले में आज फैसला सुनाया. इस फैसले ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार को बहुत परेशान किया था.
फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग फिल्मों की छोटी-छोटी क्लिप भी शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर #2GScamVerdict ट्रेंड कर रहा है. #2GScamVerdict के साथ कुछ लोगों ने कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं पोस्ट की हैं. एक यूजर ने लिखा कि जब किसी ने कुछ किया ही नहीं तो "1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये" आसमान खा गया या जमीन निगल गयी..??
चुटकिले अंदाज में एक यूजर ने लिखा, जब जज साहब ने कोर्ट में पूछा होगा, ‘कोई एक कारण बताओ कि तुमलोगों को क्यो रिहा किया जाए. ए. राजा व कनीमोझी ने कहा, ‘सर दुनिया 4जी पर पहुंच गयी और आप अभी तक 2जी पर अटके हैं. जज साहब ने कहा प्वाइंट है, जाओ रिहा..’
देखिए सोशल मीडिया पर छाई कुछ प्रतिक्रियाएं
https://twitter.com/anjityagi/status/943727132978561024?ref_src=twsrc%5Etfw
1 over = 6 balls
Possible runs per ball = 6
Maximum runs per over = 36
In 50 overs total possible runs = 1800
India scored 393
1407 runs short.Vinod Roy , Ex CAG
Virat Kohli and Team r scamsters.
(इसका 2G मामले में कोर्ट के फैसले से कोई लेना देना नही)#2GScamVerdict— Ashish Saini (@INCashishsaini) December 21, 2017
जब किसी ने कुछ किया ही नहीं तो "1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये" आसमान खा गयी या जमीन निगल गया..?? 😡😡😡#2GScamVerdict
— Manish Dubey 💱 🇮🇳 (@MKankunj) December 21, 2017
https://twitter.com/neel143__/status/943727880449568768?ref_src=twsrc%5Etfw
a #2Gverdict #2GScamVerdict Bhakts and Paid Media Right now……!!!! OUR-KNOB…..@republic @TimesNow @indiatvnews @navikakumar @sambitswaraj @GVLNRAO pic.twitter.com/RMVUQis9U9
— Razman Brar (@millsandboons) December 21, 2017
MMS , A Raja Right now . 😟😟#2GScamVerdict pic.twitter.com/cMuzaZTqkk
— Chintan (@chintan20) December 21, 2017
MMS : Signal Theek aa rha h ab?
Sibal : Full Signal With Zero Loss.
MMS: Vadhiya Ji Vadhiya, Anna aur Vinod Rai ko conference pe le ab.(2017) 😂#2GScamVerdict pic.twitter.com/GWAi49w682
— History of India (@RealHistoryPic) December 21, 2017
इस फैसले के बाद राजनेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि ये एक ऐसा घोटाला था जो कभी सत्य था ही नहीं. इसमें यूपीएस सरकार के समय बडे़ अधिकारियों, मंत्रियों को फंसाया गया. आज ये साबित हो चुका है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी देश से माफी मांगे. उन्होंने कहा कि जीरो लॉस वाली मेरी बात सही साबित हुई है. ऐसे में मुझ पर आरोप लगाने वाले माफी मांगे. अगर स्कैम है तो झूठ का स्कैम है. विपक्ष के और विनोद राय के झूठ का स्कैम. उनको देश के सामने माफी मांगनी चाहिए.
राजा और अन्य आरोपियों के खिलाफ अप्रैल 2011 में दायर अपने आरोपपत्र में सीबीआई ने आरोप लगाया था कि 2जी स्पेक्ट्रम के 122 लाइसेंसों के आवंटन के दौरान 30,984 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई थी. उच्चतम न्यायालय ने दो फरवरी, 2012 को इन आवंटनों को रद्द कर दिया था.