पाक में सिख की हत्या पर लोकसभा में निंदा प्रस्ताव की मांग
नयी दिल्ली : पाकिस्तान में पिछले दिनों एक सिख की हत्या का मुद्दा उठाते हुए भाजपा के एक सदस्य ने लोकसभा में पडोसी देश के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने की मांग की और साथ ही इसकी आड़ में विपक्षी पार्टी कांग्रेस तथा इसके नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. भाजपा […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान में पिछले दिनों एक सिख की हत्या का मुद्दा उठाते हुए भाजपा के एक सदस्य ने लोकसभा में पडोसी देश के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने की मांग की और साथ ही इसकी आड़ में विपक्षी पार्टी कांग्रेस तथा इसके नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. भाजपा के विनोद कुमार सोनकर ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए सबसे पहले पाकिस्तान में एक सिख की कथित रुप से निर्मम हत्या का जिक्र किया और कहा कि वह अपने सिख धर्म को छोडना नहीं चाहता था इसलिए उसे निशाना बनाया गया.
उन्होंने कहा कि पाक मीडिया ने भी इस घटना की निंदा की. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रुप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग गुजरात चुनाव के दौरान जनेऊ पहन कर मंदिरों में दर्शन कर रहे थे …… हमें उनके मंदिरों में जाने पर आपत्ति नहीं है लेकिन जिन लोगों ने धर्म के नाम पर वोट मांगा ……..उनकी तरफ से निंदा प्रस्ताव आना चाहिए था. भाजपा सदस्य ने कहा कि कांग्रेस को इस घटना के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव लाना चाहिए और समूचे सदन को उस प्रस्ताव को पारित करना चाहिए.