19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा में फिर नाखुश नजर आये आडवाणी

नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ कथित टिप्पणी के मुद्दे पर गतिरोध जारी रहने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी गुरुवारको कुछ खिन्न नजर आये और उन्हें सदन में इस बारे में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार से बातचीत करते तथा हंगामा कर […]

नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ कथित टिप्पणी के मुद्दे पर गतिरोध जारी रहने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी गुरुवारको कुछ खिन्न नजर आये और उन्हें सदन में इस बारे में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार से बातचीत करते तथा हंगामा कर रहे कांग्रेस सदस्यों की ओर संकेत करते हुए देखा गया.

प्रश्नकाल के दौरान जब कांग्रेस सदस्य मनमोहन सिंह पर कथित टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री से माफी मांगने की मांग करते हुए आसन के समीप आ गये तब आडवाणी सत्ता पक्ष में अगली कतार में बैठे अनंत कुमार से कुछ बातचीत करते दिखे. वह शोर शराबा कर रहे कांग्रेस सदस्यों की ओर इशारा कर रहे थे. अनंत कुमार को भी बात करते देखा गया. कुमार भी कांग्रेस सदस्यों की ओर संकेत करते हुए आडवाणी से कुछ कह रहे थे. इससे पहले भी बुधवार को जब लोकसभा को हंगामे की वजह से स्पीकर सुमित्रा महाजन ने दूसरी बार स्थगित कर दिया तो आडवाणी खाली सदन में कुछ समय बैठे रहे और एक अधिकारी से पूछा कि क्या सदन चलेगा? इसके बाद आडवाणी को बताया गया कि लोकसभा स्थगित कर दी गयी है.

सांसदों के लिए यह कोई नई बात नहीं है कि वह खाली सदन में भी कुछ वक्त तक बैठकर इंतजार करते हैं. कुछ सांसद इस दौरान गंभीर चर्चा भी करते हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता भी कांग्रेस सासंदों के हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित होने और उनके सदन से चले जाने के बाद भी अपनी आगे की पंक्तिवाली सीट पर कुछ देर तक बैठे रहे थे. पिछले वर्ष संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में लगातार तीसरे सप्ताह हंगामा जारी रहने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने क्षोभ प्रकट किया था. निचले सदन की कार्यवाही नहीं चल पाने पर उन्हें यह कहते सुना गया था कि न तो स्पीकर और न ही संसदीय कार्यमंत्री सदन को चला पा रहे हैं.

आडवाणी ने संसद में जारी गतिरोध पर नाराजगी जाहिर करते हुए पिछले शीत सत्र में कहा था कि हंगामा करनेवाले सांसदों का वेतन काट लेना चाहिए और हंगामा करनेवाले सांसदों को बाहर कर देना चाहिए. बेहद क्षुब्ध दिख रहे आडवाणी को सदन में विपक्ष के लगातार हंगामे एवं विरोध पर तथा विपक्ष के कई सदस्यों के नारेबाजी करते हुए सत्ता पक्ष की सीटों के सामने आ जाने पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार से अपनी नाखुशी व्यक्त करते सुना गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें