कौन होगा गुजरात का मुख्यमंत्री आज होगा फैसला
गांधीनगरः गुजरात चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है मुख्यमंत्री कौन ?.आज पर्यवेक्षक दल की बैठक में इस फैसले पर विचार होगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, केंद्रीय पर्यवेक्षकों – वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में अपने […]
गांधीनगरः गुजरात चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है मुख्यमंत्री कौन ?.आज पर्यवेक्षक दल की बैठक में इस फैसले पर विचार होगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, केंद्रीय पर्यवेक्षकों – वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में अपने नेता का चुनाव करने के लिए बैठक करेंगे. विजय रुपाणी और उनके मंत्रिमंडल ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था.
आज होने वाली बैठक महत्वपूर्ण इसलिए है कि इसी बैठक में मुख्यमंत्री और दूसरे विभाग के लिए नेताओं का चयन होगा. इस बैठक में सभी विधायक मौजूद होंगे. जबतक मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लग जाती तबतक इस दौड़ में चर्चाओं के आधार पर आगे चल रहे रुपाणी को नयी सरकार के शपथग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रुप में कामकाज की जिम्मेदारी मिली है. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 99 सीटें मिली है.