12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2जी के बाद आदर्श में भी कांग्रेस को राहत, अशोक चह्वाण पर नहीं चलेगा केस

मुंबई : 2जी स्प्रेक्ट्रम मामले में कल अदालत का फैसला आने के बाद आज बंबई हाइकोर्ट से कांग्रेस को एक और बड़ी राहत मिली है. बंबई हाइकोर्ट ने आदर्श घोटाला मामले में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण पर राज्यपाल द्वाराआपराधिकसाजिश रचने व धोखाधड़ीकामामला चलाने को दी गयी मंजूरी को खारिज कर […]

मुंबई : 2जी स्प्रेक्ट्रम मामले में कल अदालत का फैसला आने के बाद आज बंबई हाइकोर्ट से कांग्रेस को एक और बड़ी राहत मिली है. बंबई हाइकोर्ट ने आदर्श घोटाला मामले में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण पर राज्यपाल द्वाराआपराधिकसाजिश रचने व धोखाधड़ीकामामला चलाने को दी गयी मंजूरी को खारिज कर दिया. अशोक चह्वाण के लिए निजी तौर पर भी यह एक राहत वाला फैसला है.इसमामले की जांच भी सीबीआइ कररहीहै. चह्वाण को आदर्श घोटाला में नाम आने के कारण मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था और कांग्रेस हाइकमान ने पृथ्वीराज चह्वाण को मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली से महाराष्ट्र भेजा था.

अप्रैल 2016 में महाराष्ट्र के गवर्नर सी विद्यासागर राव ने अशोक चह्वाण के खिलाफ आदर्श हाउसिंग सोसाइटी मामले में धोखाधड़ी और अापराधिकार साजिश रचने के आरोप में अभियोग चलाने को मंजूरी दी थी.सीविद्यासागरराव से पहले 2013 में तत्कालीन गवर्नर के शंकर नारायण ने इस संबंध में अनुमति देने से इनकार कर दिया था. आदर्श हाउसिंग सोसाइटी कारगिल शहीदों के परिजनों के लिए बनायी गयी थी, जिसमें उन्हें आवास देना था, लेकिन इसमें राजनीति, नौकरशाही व अन्य पेशों से जुड़े लोगों ने फ्लैट हासिल कर लिये थे.

कांग्रेस के लिए इस सप्ताह कम से कम तीन अच्छी खबरें आयी हैं. गुजरात चुनाव में वह चुनाव हारने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गृहप्रदेश गुजरात के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने में कामयाब रही. उसके बाद 2जी स्प्रेक्ट्रम मामले के सभी दोषियों को बुधवार को सीबीआइ की विशेष अदालत ने दोष मुक्त करार दिया. टू जी स्प्रेक्ट्रम मामले के तूल देने के कारण ही 2014 में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा माहौल बनाने में कामयाब हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें