14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”संसद में गतिरोध देश के लिए अच्छा नहीं”

नयी दिल्ली :उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शीतकालीन सत्र में संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित होने को लेकर आज नाखुशी जतायी और कहा कि सदन की कार्यवाही में गतिरोध देश के लिए अच्छा नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा में शुक्रवार को भी हंगामा […]

नयी दिल्ली :उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शीतकालीन सत्र में संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित होने को लेकर आज नाखुशी जतायी और कहा कि सदन की कार्यवाही में गतिरोध देश के लिए अच्छा नहीं है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा में शुक्रवार को भी हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही को 27 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. कांग्रेस सांसदों के विरोध के कारण गुरुवार को सचिन तेंदुलकर को भी संसद में एक अल्पकालिक चर्चा शुरू करने का मौका नहीं मिला.

नायडू ने कहा, ‘इन दिनों… संसद का सत्र चल रहा है. गतिरोध जारी है. यह देश के लिए अच्छी चीज नहीं है.’ उन्होंने यह बात अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) और एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर विकास परियोजना के आधारशिला कार्यक्रम में कही. नायडू राज्यसभा के सभापति भी हैं.

अतीत में विभिन्न क्षेत्रीय अतिक्रमणों का जिक्र करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि दस हजार साल से ज्यादा पुरानी सभ्यता वाले हमारे देश का किसी अन्य देश पर हमला करने का कोई रिकॉर्ड नहीं रहा है… क्योंकि हम सभी के साथ सद्भाव से रहना चाहते हैं. आक्रमण से पहले, विश्व की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 27 प्रतिशत अकेले भारत से आता था. इसलिए, हमें यह बात याद रखनी चाहिए और आर्थिक वृद्धि दर को 7.5 प्रतिशत से दहाई अंक तक लाने के मिलकर काम करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में सुस्ती है. यहां तक कि हमारे ताकतवर पड़ोसी देश (चीन) की अर्थव्यवस्था भी थोड़ी नकारात्मक है. केवल एक अर्थव्यवस्था जो आगे बढ़ रही है और वह भारत है. इसके लिए सुधारों, देश के नेतृत्व के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के योगदान का शुक्रिया अदा करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें