राजस्थान में गुर्जर सहित पांच जातियों को एक प्रतिशत और आरक्षण

जयपुर : राजस्थान सरकार ने गुर्जर, बंजारा, गाड़िया लुहार, रायका और गड़रिया जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अलावा अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के तहत और एक प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है. संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिमंडल से गुरुवारको सर्कुलर के जरिये मंजूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 4:44 PM

जयपुर : राजस्थान सरकार ने गुर्जर, बंजारा, गाड़िया लुहार, रायका और गड़रिया जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अलावा अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के तहत और एक प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है. संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिमंडल से गुरुवारको सर्कुलर के जरिये मंजूरी मिलने के बाद इसे राज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है.

राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद इन पांच जातियों को अत्यधिक पिछड़ा वर्ग मानते हुए एक प्रतिशत अलग से आरक्षण देने की अधिसूचना जारी की जायेगी. इन जातियों को पिछड़ा वर्ग में पूर्व में मिलनेवाला आरक्षण पहले की तरह मिलता रहेगा. राठौड़ ने कहा कि इन पांच जातियों को अत्यधिक पिछड़ा वर्ग में तय सीमा पचास प्रतिशत के भीतर ही दिया जायेगा.

इधर, राजस्थान गुर्जर संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य डाॅ रूप सिंह ने सरकार के निर्णय की तारीफ करते हुए कहा है कि सरकार के इस फैसले से हम लोगों को संजीवनी मिलेगी, लेकिन हमारी मूल मांग एसटी में शामिल करने और आरक्षण का न्यायोचित वर्गीकरण की मांग ज्यो की त्यों है.

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा के विगत सत्र में सरकार ने एक विधेयक पेश कर गुर्जर, बंजारा, गाड़िया लुहार, रायका और गड़रिया को अन्य पिछड़ा वर्ग लोगों के साथ आरक्षण देने के लिए आरक्षण 21 प्रतिशत से बढ़ा कर 26 प्रतिशत कर दिया था. इससे प्रदेश में सरकारी नौकरियों और शिक्षा संस्थानों में दिया जानेवाला कुल आरक्षण बढ़ कर 54 प्रतिशत पहुंच गया, लेकिन उच्च न्यायालय ने इस विधेयक पर रोक लगा दी थी. सरकार उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय पहुंची, लेकिन राज्य सरकार को राहत नहीं मिली थी. वर्ष 1994 में अन्य पिछड़ा जातियों के साथ गुर्जर, बंजारा, गाड़िया लुहार, रेबारी और गड़रिया को शामिल किया गया था.

Next Article

Exit mobile version