22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस जब तोड़ने लगी बाबा वीरेंद्र देव के आश्रम के ताले तो…

फर्रुखाबाद : दुष्‍कर्म के आरोपों का सामना कर रहे बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार की सुबह पुलिस ने उनके फर्रुखाबाद जिले के आश्रमों में छापेमारी की. बाबा वीरेंद्र देव के कंपिल और सिकंदर बाग आश्रम पर पुलिस ने छापा मारा और कई महिलाओं को मुक्त कराया. […]

फर्रुखाबाद : दुष्‍कर्म के आरोपों का सामना कर रहे बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार की सुबह पुलिस ने उनके फर्रुखाबाद जिले के आश्रमों में छापेमारी की. बाबा वीरेंद्र देव के कंपिल और सिकंदर बाग आश्रम पर पुलिस ने छापा मारा और कई महिलाओं को मुक्त कराया.

जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में सुबह 7:00 बजे करीब पुलिस बाबा वीरेंद्र देव के सिकंदर बाग आश्रम पर पहुंची लेकिन आश्रम का गेट बंद था. पुलिस ने संवासिनियों से गेट खोलने का आग्रह किया तो अंदर मौजूद संवासिनियों ने गेट खोलने से मना कर दिया. पुलिस ने सख्‍ती दिखायी जिसके बाद मुख्‍य गेट का ताला खुला लेकिन अंदर किसी कमरे का ताला संवासिनियों ने नहीं खोला.

पुलिस ने अंदर ताले तोड़ने शुरू किये तो संवासिनियों से उनकी झड़प हो गयी. पुलिस की सख्ती के कारण संवासिनियों अधिक विरोध नहीं कर सकीं. आश्रम में संवासिनियों से पूछताछ की गयी जिसमें उन्होंने पुलिस को आश्रम के बारे में जानकारी दी. करीब 2 घंटे तक पुलिस ने इस आश्रम को खंगाला. नीचे तहखाने में जाने से पुलिस कतराती नजर आयी. बताया जा रहा है कि आश्रम में एक युवती और सात महिलाएं मिलीं, पुलिस मजिस्ट्रेट के सामने इनके बयान कराएगी.

आश्रम के आसपास रहने वाले लोगों की मानें तो शुक्रवार को दो जीपों से कई महिलाओं को आश्रम से बाहर निकाला गया. पुलिस ने इसके बारे में पूछा तो आश्रम में किसी ने मुंह नहीं खोला. इन महिलाओं को किसी दूसरे आश्रम ले जाया गया या कहीं और इसकी फिलहाल नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें