गुजरात पहुंचे राहुल गांधी विधायकों के साथ करेंगे बैठक, सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
अहमदाबाद : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात चुनाव परिणाम के बाद आज पहली बार गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं. 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्षबनेराहुल गांधी का पार्टी प्रमुख के रूप में भी यह राज्य का पहला दौरा है. वे आज केशोद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां से सोमनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के […]
अहमदाबाद : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात चुनाव परिणाम के बाद आज पहली बार गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं. 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्षबनेराहुल गांधी का पार्टी प्रमुख के रूप में भी यह राज्य का पहला दौरा है. वे आज केशोद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां से सोमनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए निकल गये. सोमनाथ मंदिर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह साेलंकी के साथ पूजा-अर्चना भी की.
Congress President Rahul Gandhi offers prayers at Gujarat's Somnath temple. pic.twitter.com/MCLzNgrkVn
— ANI (@ANI) December 23, 2017
राहुल गांधी प्रदेश के दौरे के दौरान नये चुने गये कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करेंगे और जनमुद्दों को उठाने व विधानसभा में भाजपा की सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेंगे. राहुल गांधी चुनाव के दौरान भी सोमनाथ मंदिर पूजा-पाठ के लिए गये थे, जहां गैर हिंदू रजिस्टर में कथित रूप से उनका नाम अंकित किये जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था और कांग्रेस को कहना पड़ा था कि उसके नेता जनेऊधारी हिंदू है. तब कांग्रेस ने उस घटना को भाजपा की साजिश बताया था.