गुजरात पहुंचे राहुल गांधी विधायकों के साथ करेंगे बैठक, सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

अहमदाबाद : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात चुनाव परिणाम के बाद आज पहली बार गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं. 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्षबनेराहुल गांधी का पार्टी प्रमुख के रूप में भी यह राज्य का पहला दौरा है. वे आज केशोद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां से सोमनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 1:19 PM

अहमदाबाद : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात चुनाव परिणाम के बाद आज पहली बार गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं. 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्षबनेराहुल गांधी का पार्टी प्रमुख के रूप में भी यह राज्य का पहला दौरा है. वे आज केशोद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां से सोमनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए निकल गये. सोमनाथ मंदिर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह साेलंकी के साथ पूजा-अर्चना भी की.

राहुल गांधी प्रदेश के दौरे के दौरान नये चुने गये कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक करेंगे और जनमुद्दों को उठाने व विधानसभा में भाजपा की सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेंगे. राहुल गांधी चुनाव के दौरान भी सोमनाथ मंदिर पूजा-पाठ के लिए गये थे, जहां गैर हिंदू रजिस्टर में कथित रूप से उनका नाम अंकित किये जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था और कांग्रेस को कहना पड़ा था कि उसके नेता जनेऊधारी हिंदू है. तब कांग्रेस ने उस घटना को भाजपा की साजिश बताया था.

Next Article

Exit mobile version