11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में देंगे चुनौती : रघुवंश प्रसाद सिंह

रांची : बहुचर्चित चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिये जाने के बाद पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का ऐलान किया है. इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री […]

रांची : बहुचर्चित चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिये जाने के बाद पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का ऐलान किया है. इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता सिंह ने कहा कि चारा घोटाला के एक मामले में लालू प्रसाद को दोषी ठहराए जाने के सीबीआई अदालत के आदेश खिलाफ हम उच्च न्यायालय का रुख करेंगे.

इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला ने लालू यादव का कभी नहीं छोड़ा पीछा

इसके साथ ही, सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से लालू प्रसाद को दोषी करार दिये जाने के बाद एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में रघुवंश प्रसाद सिंह ने पीएम मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी का हो गया मेल, मिसिर जी को बेल, लालू को जेल, यही है मोदी का खेल. उन्होंने यह भी कहा कि अदालत के इस फैसले से हम हताश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अदालत ने सजा को लेकर दोहरा रवैया अपनाया है. एक तरफ जहां जगन्नाथ मिश्र को रिहा कर दिया गया, वहीं लालू यादव को दोषी करार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें