15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटवार जेल के कैदी नम्बर 3351 बने लालू यादव, जेल में की सीने में दर्द की शिकायत

रांची : सीबीआई के विशेष अदालत ने आज लालू यादव को चारा घोटाले मामले में दोषी करार दिया है. दोषी साबित होते ही लालू यादव को हिरासत में ले लिया गया. उन्हें कैदी नम्बर 3351 बनाया गया है.लालू यादव ने सीने में दर्द की शिकायत की है. लालू को आज जेल का खाना खाना पड़ा. […]

रांची : सीबीआई के विशेष अदालत ने आज लालू यादव को चारा घोटाले मामले में दोषी करार दिया है. दोषी साबित होते ही लालू यादव को हिरासत में ले लिया गया. उन्हें कैदी नम्बर 3351 बनाया गया है.लालू यादव ने सीने में दर्द की शिकायत की है. लालू को आज जेल का खाना खाना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव राजा पीटर, सावना लकड़ा, संजीव सिंह के पड़ोसी होंगे. लालू जेल में सिर्फ एक अखबार पढ़ पायेंगे. टीवी पर दूरदर्शन चैनल देख सकेंगे. खाना बना भी सकेंगे और बाहर से मंगा कर भी खा सकेंगे.

लालू प्रसाद यादव ने जेल जाने से पूर्व कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है और इस फैसले के खिलाफ वह उच्च न्यायालय जायेंगे जहां उन्हें अवश्य न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. नौ सौ पचास करोड रुपये के चारा घोटाले से संबंधित देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये के फर्जीवाडे के मामले से जुडे इस मुकदमे में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने शाम पौने चार बजे फैसला सुनाया. उन्होंने सबसे पहले इस मामले में मिश्रा, निषाद, भगत, चौधरी, सरस्वती चंद्र एवं साधना सिंह को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया.

अदालत ने इसके बाद मामले के 22 आरोपियों में से शेष सभी 16 आरोपियों को दोषी करार दिया और उन्हें हिरासत में लेकर बिरसामुंडा जेल भेजने का निर्देश दिया. सजा सुनाये जाते ही लालू, शर्मा, आईएएस अधिकारी बेक जूलियस सहित अनेक लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गयी. उनके अनेक रिश्तेदारों एवं मित्रों की आंखें भी डबडबा गयीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें