जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को राजौरी जिले के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास थल सेना के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की. इसमें एक मेजर और तीन सैनिक शहीद हो गये. अधिकारियों ने बताया कि संघर्ष विराम उल्लंघन की ताजा घटना ऐसे वक्त हुई, जब मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती लोगों की शिकायतें दूर करने के इरादे से राजौरी जिले में हैं.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने केरी सेक्टर के ब्रात गल्ला में थल सेना की एक गश्ती दल को निशाना बनाया. प्रवक्ता ने बताया कि मेजर मोहरकर प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमैल सिंह, लांस नायक गुरमीत सिंह और सिपाही परगट सिंह संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान अपनी जान गंवा बैठे.
मेजर अंबादास (32) महाराष्ट्र के भंडारा जिले के निवासी थे. थल सेना के चार कर्मी बगैर उकसावे की गयी गोलीबारी में शहीद हो गये. इस बीच, थल सेना ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
आतंकवाद से संबंधित 72 मामलों का निबटारा
राजौरी जिले में मुआवजे के लिए आतंकवाद से संबंधित 72 लंबित मामलों का तत्काल निबटारा करने का निर्देश प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिया है. 20 परिवारों के बीच मुख्यमंत्री ने मुआवजे की राशि बांटी तथा जिले में आतंकवाद से संबंधित विभिन्न घटनाओं में मरने वाले लोगों के दो परिजनों की नियुक्ति के आदेश भी दिये. शेष 50 मामलों में मुआवजा अगले हफ्ते जारी कर दी जायेगी.