जयराम ठाकुर को मिली हिमाचल की कमान, विधायक दल की बैठक में लगी नाम पर मुहर

शिमला: हिमाचल प्रदेश की कमान नये मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों में होगी. जयराम ठाकुर को विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया है. आपको बता दें कि जयराम ठाकुर 5 बार से विधायक हैं. प्रेम कुमार धूमल के हारने के बाद से जयराम ठाकुर को ही मुख्‍यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2017 2:26 PM

शिमला: हिमाचल प्रदेश की कमान नये मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों में होगी. जयराम ठाकुर को विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया है.

आपको बता दें कि जयराम ठाकुर 5 बार से विधायक हैं. प्रेम कुमार धूमल के हारने के बाद से जयराम ठाकुर को ही मुख्‍यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पार्टी के अंदर उनके नाम पर सहमति बनती नहीं नजर आ रही थी, जिस वजह से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के नाम पर भी अटकलें तेज थी.

फिलहाल नेता चुने जाने के बाद अब जयराम ठाकुर सीधे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे जिसके बाद 27 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह होगा. नाम की घोषणा होने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की जनता की मिलकर सेवा करेंगे.

जयराम ठाकुर मंडी जिले के सिराज से 5 बार विधायक चुने जा रहे हैं. दरअसल भाजपा चाहती थी कि विधायकों में से ही किसी को नेता चुना जाए, ऐसा इसलिए ताकि किसी भी तरह के उपचुनाव का सामना नहीं करना पड़े. जेपी नड्डा का नाम इसलिए आगे नहीं बढ़ाया गया.

गौरतलब है कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में 68 में से 44 सीटें जीती हैं.

Next Article

Exit mobile version