”अयोध्या” को चुनावी मुद्दा बनाने वाली पार्टी को राहुल के मंदिर जाने पर एतराज : हार्दिक पटेल
पाटीदार आंदोलन से नेता बने हार्दिक पटेल चुनावी नतीजों के बाद भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. अंग्रेजी अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे पास एक ग्रांड प्लान है. मैं एक जनवरी से गुजरात, एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में अपनी योजना के साथ सामने आऊंगा. राहुल गांधी को लेकर […]
पाटीदार आंदोलन से नेता बने हार्दिक पटेल चुनावी नतीजों के बाद भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. अंग्रेजी अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे पास एक ग्रांड प्लान है. मैं एक जनवरी से गुजरात, एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में अपनी योजना के साथ सामने आऊंगा. राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मैच्योर हो रहे हैं और उनकी राजनीतिक समझ लगातार बढ़ रही है. कांग्रेस के समर्थन के सवाल पर बोलते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं अभी 24 साल का हूं. समर्थन को लेकर अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा हूं. बीजेपी की जीत इवीएम के साथ छेड़छाड़ के बदौलत हुई है. सेक्स टेप के बारे में बात करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा चुनाव के दौरान सेक्स टेप का कोई असर नहीं पड़ा. जनता का दिमाग काफी विकसित हो चुका है. अब वह इस तरह के हथकंडे पर पिघलने वाले नहीं है.