कौन हैं हिमाचल के नये सीएम जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के नये सीएम होंगे. ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 13 वें सीएम होंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति में आए जयराम ठाकुर ने पहला चुनाव चच्योट से वर्ष 1998 में जीता था. जयराम संघ से जुड़े होने के साथ-साथ 2006 में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं.इसके बाद 2003 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2017 4:47 PM

जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के नये सीएम होंगे. ठाकुर हिमाचल प्रदेश के 13 वें सीएम होंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति में आए जयराम ठाकुर ने पहला चुनाव चच्योट से वर्ष 1998 में जीता था. जयराम संघ से जुड़े होने के साथ-साथ 2006 में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं.इसके बाद 2003 तथा 2007 में चच्योट विस से लगातार जीत हासिल की. डिलिमिटेशन के बाद उन्होंने 2012 व 2017 में सराज विस क्षेत्र से चुनाव लड़ा व जीत हासिल की. वह धूमल सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री थे. ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 को मंडी जिले के टांडी में हुआ. इनकी पत्नी साधना ठाकुर पेशे से डॉक्टर है.

जेठूराम और ब्रिकमू देवी के घर में जन्मे जयराम ठाकुर का बचपन बेहद निर्धनता में बीता.प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने कुराणी स्कूल से ली. इसके बाद बगस्याड़ से उच्च शिक्षा के लिए मंडी आ गये. मंडी कॉलेज से पढ़ाई के दौरान वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गये. 1989-93 तक भाजयुमो के स्टेट सेक्रेटरी रहे.इस दौरान उन्होंने जम्मू जाकर पार्टी के लिए प्रचार किया. वर्ष 1993 में जयराम को भाजपा ने सिराज विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा. जयराम ठाकुर यह चुनाव हार गये.
पहली बार जब उन्होंने चुनाव लड़ा तो उस वक्त वे महज 26 वर्ष के थे.1998 में भाजपा ने फिर जयराम ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा. इस बार जयराम ने जीत हासिल की. इसके बाद कभी हार का मुंह नहीं देखा. वर्ष 1995 में उन्होंने जयपुर की डॉ. साधना सिंह से शादी की जयराम ठाकुर की दो बेटियां हैं.

Next Article

Exit mobile version